Get App

नए साल 2025 के पहले दिन खुद से करें ये 5 वादें, कभी नहीं होगी पैसों की कमी

मार्केट में गिरावट से घबराना स्वाभाविक है। लेकिन, इस गिरावट के चलते म्यूचुअल फंड के सिप को रोक देना या म्यूचुअल फंड्स में अपने निवेश को बेच देना ठीक नहीं है। अक्टूबर 2024 में स्टॉक मार्केट में गिरावट शुरू हुई थी। यह अब तक जारी है

MoneyControl Newsअपडेटेड Jan 01, 2025 पर 6:04 PM
नए साल 2025 के पहले दिन खुद से करें ये 5 वादें, कभी नहीं होगी पैसों की कमी
अगर सिप के निवेश के अमाउंट को हर साल कुछ-कुछ बढ़ाया जाए तो इसके मैजिकल इफेक्ट होते हैं।

साल 2025 आ गया है। नए साल की शुरुआत के मौके पर लोग जश्न मनाते हैं। लेकिन, यह पिछले साल से सबक लेकर नई शुरुआत करने का भी मौका है। आपको इस मौके पर खुद से 5 वादे करने की जरूरत है। इससे आपको भविष्य में कभी पैसे-रुपये की कमी का सामना नहीं करना पड़ेगा। आइए इन वादों के बारे में जानते हैं।

मैं सिप से निवेश जारी रखूंगा चाहे मार्केट चढ़े या गिरे

मार्केट में गिरावट से घबराना स्वाभाविक है। लेकिन, इस गिरावट के चलते म्यूचुअल फंड के सिप को रोक देना या म्यूचुअल फंड्स में अपने निवेश को बेच देना ठीक नहीं है। अक्टूबर 2024 में स्टॉक मार्केट में गिरावट शुरू हुई थी। यह अब तक जारी है। कई लोगों ने अपने सिप को रोक दिया है। लेकिन, आपको भूलकर भी यह गलती नहीं करनी चाहिए। लंबी अवधि में बड़ा फंड तैयार करने के लिए सिप के रास्ते निवेश को जारी रखना बहुत जरूरी है।

मैं हर साल अपने SIP अमाउंट को बढ़ाउंगा

अगर सिप के निवेश के अमाउंट को हर साल कुछ-कुछ बढ़ाया जाए तो इसके मैजिकल इफेक्ट होते हैं। अगर आपने 2024 में हर महीने 10,000 रुपये का निवेस सिप से किया है तो आपको 2025 में इस अमाउंट को कम से कम 25 फीसदी तक बढ़ाना जरूरी है। इससे लंबी अवधि में बड़ा फंड तैयार करना काफी आसान हो जाएगा।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें