Gold Rate Today: अक्षय तृतीया से पहले ही सोना 1 लाख रुपये के स्तर को छू चुका है। साल 2025 में सोने की कीमतों में जबरदस्त उछाल देखने को मिला है। यार्डेनी रिसर्च के प्रेसिडेंट एड यार्डेनी का मानना है कि साल 2025 के अंत तक सोना $4,000 प्रति औंस तक पहुंच सकता है। अगले साल यानी 2026 में यह $5,000 प्रति औंस का आंकड़ा भी पार कर सकता है। यानी सोना इस साल 1,35,000 रुपये पहुंच सकता है। साल 2026 में गोल्ड 1,53,000 रुपये प्रति 10 ग्राम तक जा सकता है।
