Get App

Gold Rate: साल 2026 में 1,53,000 रुपये होगा सोना, क्या अभी करना चाहिए निवेश?

Gold Rate Today: अक्षय तृतीया से पहले ही सोना 1 लाख रुपये के स्तर को छू चुका है। साल 2025 में सोने की कीमतों में जबरदस्त उछाल देखने को मिला है। यार्डेनी रिसर्च के प्रेसिडेंट एड यार्डेनी का मानना है कि साल 2025 के अंत तक सोना $4,000 प्रति औंस तक पहुंच सकता है

MoneyControl Newsअपडेटेड Apr 25, 2025 पर 7:55 AM
Gold Rate: साल 2026 में 1,53,000 रुपये होगा सोना, क्या अभी करना चाहिए निवेश?
Gold Rate Today: अक्षय तृतीया से पहले ही सोना 1 लाख रुपये के स्तर को छू चुका है।

Gold Rate Today: अक्षय तृतीया से पहले ही सोना 1 लाख रुपये के स्तर को छू चुका है। साल 2025 में सोने की कीमतों में जबरदस्त उछाल देखने को मिला है। यार्डेनी रिसर्च के प्रेसिडेंट एड यार्डेनी का मानना है कि साल 2025 के अंत तक सोना $4,000 प्रति औंस तक पहुंच सकता है। अगले साल यानी 2026 में यह $5,000 प्रति औंस का आंकड़ा भी पार कर सकता है। यानी सोना इस साल 1,35,000 रुपये पहुंच सकता है। साल 2026 में गोल्ड 1,53,000 रुपये प्रति 10 ग्राम तक जा सकता है।

पिछले साल अक्षय तृतीया से अब तक गोल्ड ने दिया 35 फीसदी रिटर्न

20 अप्रैल को ग्लोबल मार्केट में सोने की स्पॉट प्राइस 1.7% उछलकर $3,383.87 प्रति औंस तक पहुंच गई, जो एक नया रिकॉर्ड है। अमेरिकी गोल्ड फ्यूचर्स भी 2% बढ़कर $3,396.10 प्रति औंस पर पहुंच गए। इस साल अब तक सोना करीब 29% का रिटर्न दे चुका है, जबकि पिछले अक्षय तृतीया से अब तक इसमें 35% से ज्यादा की बढ़त आई है।

क्यों मंहगा हो रहा है सोना

सब समाचार

+ और भी पढ़ें