Get App

Nifty मार्च के निचले स्तर से 10% चढ़ा, म्यूचुअल फंड की इन स्कीमों ने किया मालामाल

Nifty: 4 मार्च के बाद मार्केट में अच्छी रिकवरी आई है। इस दौरान टेक्नोलॉजी सेक्टर को छोड़ बाकी सभी एक्टिव इक्विटी फंड सेगमेंट का रिटर्न अच्छा रहा है। म्यूचुअल फंड रिसर्च प्लेटफॉर्म ACE MF के मुताबिक, मार्च 4 के बाद से सिर्फ टेक्नोलॉजी फंडों का रिटर्न निगेटिव में रहा है

MoneyControl Newsअपडेटेड Apr 22, 2025 पर 3:44 PM
Nifty मार्च के निचले स्तर से 10% चढ़ा, म्यूचुअल फंड की इन स्कीमों ने किया मालामाल
4 मार्च के बाद से HDFC Defence Fund ने करीब 22 फीसदी रिटर्न दिया है।

भारत सहित दुनियाभर के स्टॉक मार्केट्स डोनाल्ड ट्रंप के टैरिफ के झटके से उबरते दिख रहे हैं। निफ्टी और सेंसेक्स 4 मार्च के अपने निचले स्तर से करीब 10 फीसदी चढ़ चुके हैं। इस रिकवरी में म्यूचुअल फंडों का बड़ा हाथ है। अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के टैरिफ का ऐलान करने के बाद से भारत सहित दुनियाभर के बाजारों पर खराब असर पड़ा था। लेकिन, इनवेस्टर्स के यह समझ लेने के बाद इंडियन मार्केट्स में अच्छी रिकवरी आई है कि ट्रंप के टैरिफ का ज्यादा असर इंडिया पर नहीं पड़ेगा।

बैंकिंग स्टॉक्स में सबसे तेज रिकवरी

अमेरिकी सरकार के साथ टैरिफ (Tariff) को लेकर भारत की चल रही बातचीत का भी अच्छा असर मार्केट्स के सेंटिमेंट पर पड़ा है। एंजल वन के सीनियर वीपी (रिसर्च) अमर देव सिंह ने कहा, "बैंकिंग स्टॉक्स में तेज रिकवरी देखने को मिली है। इसमें प्राइवेट और सरकारी दोनों ही तरह के बैंकों के शेयरों का हाथ है। Bank Nifty रिकॉर्ड ऊंचाई पर पहुंच गया है। यह इंडियन मार्केट्स के लिए अच्छा संकेत है। आगे मानसून अच्छा रहने का अनुमान है और इनफ्लेशन के कंट्रोल में रहने के आसार दिख रहे हैं। इसका अच्छा असर स्टॉक मार्केट्स पर पड़ेगा।"

सिर्फ टेक्नोलॉजी फंडों का प्रदर्शन कमजोर

सब समाचार

+ और भी पढ़ें