यूनियन बजट 2025 हाल के वर्षों में आए उन बजटों में से एक है, जिसमें हुए ऐलान के बारे में पहले से अंदाजा था। खासकर आम आदमी और टैक्सपेयर्स को राहत की उम्मीद पहले से थी। सरकार का फोकस कई साल पुराने जटिल टैक्स सिस्टम को आसान बनाने पर बढ़ा है। यह स्वागतयोग्य कदम है। इस साल के बजट को देखकर सरकार का 'सबका साथ, सबका विकास, सबका विश्वास' का स्लोगन सही लगता है। इसकी वजह यह है कि इस बजट में टैक्सपेयर्स का खास ध्यान रखा गया है। इसमें टैक्स की प्रक्रिया को आसान बनाने की कोशिश की गई है।