YEIDA Plot Scheme Draw Date 2024: यमुना एक्सप्रेसवे औद्योगिक विकास प्राधिकरण (YEIDA) ने ग्रेटर नोएडा में अपनी फेमस Diwali 2024 Residential Plot Scheme लॉन्च की थी। इस योजना के तहत 821 प्रीमियम रेजिडेंशियल प्लॉट्स सेल में मिल रहे हैं। ये प्लॉट्स यमुना एक्सप्रेसवे के नजदीक और आगामी नोएडा इंटरनेशनल एयरपोर्ट (जेवर) के पास हैं। अब इस योजना के तहत प्लॉट का ड्रा 27 दिसंबर 2024 को किया जाएगा।
