नेशनल पेंशन सिस्टम (एनपीएस) रिटायरमेंट के बाद रेगुलर इनकम के लिए बेस्ट इनवेस्टमेंट ऑप्शन है। इसमें निवेश से रिटायरमेंट तक आपके लिए अच्छा फंड तैयार हो जाएगा। लेकिन, आपकी पेंशन आपके एन्युटी प्लान पर निर्भर करेगी। सही एन्युटी प्लान सेलेक्ट करने की जिम्मेदारी एनपीएस सब्सक्राइबर की है। 1 जनवरी, 2004 से एनपीएस की शुरुआत से अब तक 1,65,320 सब्सक्राइबर्स ने एन्युटी प्लान सेलेक्ट किए हैं। एनपीएस सब्सक्राइबर्स के लिए मार्केट में एन्युटी के लिए अलग-अलग 15 ऑप्शन हैं। सब्सक्राइबर के लिए इनमें से किसी एक का चुनाव करना जरूरी है। आइए इनके बारे में विस्तार से जानते हैं।