NPS Vatsalya Yojna: अब पेरेंट्स बच्चों के लिए पेंशन प्लान में निवेश कर सकते हैं। बजट में मोदी सरकार ने बच्चों के लिए NPS पेंशन प्लान NPS Vatsalya को शुरु किया है। न्यू टैक्स रीजीम के तहत नई पेंशन योजना (NPS) को और अधिक आकर्षक बनाने के लिए, वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने नियोक्ताओं के योगदान के लिए कर कटौती को 10 प्रतिशत से बढ़ाकर 14 प्रतिशत करने का प्रस्ताव रखा। मंत्री ने नाबालिगों के लिए माता-पिता और अभिभावकों के योगदान की योजना 'एनपीएस-वात्सल्य' (NPS Vatsalya) शुरू करने का भी प्रस्ताव रखा।
