Get App

पेरेंट्स बच्चों के पेंशन प्लान के लिए कर सकते हैं निवेश, सरकार लेकर आई नई NPS Vatsalya योजना, जानें फायदे

NPS Vatsalya Yojna: अब पेरेंट्स बच्चों के लिए पेंशन प्लान में निवेश कर सकते हैं। बजट में मोदी सरकार ने बच्चों के लिए NPS पेंशन प्लान NPS Vatsalya को शुरु किया है। न्यू टैक्स रीजीम के तहत नई पेंशन योजना (NPS) को और अधिक आकर्षक बनाने के लिए..

MoneyControl Newsअपडेटेड Jul 26, 2024 पर 6:00 AM
पेरेंट्स बच्चों के पेंशन प्लान के लिए कर सकते हैं निवेश, सरकार लेकर आई नई NPS Vatsalya योजना, जानें फायदे
NPS Vatsalya Yojna: अब पेरेंट्स बच्चों के लिए पेंशन प्लान में निवेश कर सकते हैं।

NPS Vatsalya Yojna: अब पेरेंट्स बच्चों के लिए पेंशन प्लान में निवेश कर सकते हैं। बजट में मोदी सरकार ने बच्चों के लिए NPS पेंशन प्लान NPS Vatsalya को शुरु किया है। न्यू टैक्स रीजीम के तहत नई पेंशन योजना (NPS) को और अधिक आकर्षक बनाने के लिए, वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने नियोक्ताओं के योगदान के लिए कर कटौती को 10 प्रतिशत से बढ़ाकर 14 प्रतिशत करने का प्रस्ताव रखा। मंत्री ने नाबालिगों के लिए माता-पिता और अभिभावकों के योगदान की योजना 'एनपीएस-वात्सल्य' (NPS Vatsalya) शुरू करने का भी प्रस्ताव रखा।

एनपीएस-वात्सल्य क्या है?

एनपीएस वात्सल्य भारत के केंद्रीय बजट 2024 में शुरू की गई एक नई पेंशन योजना है। इसे माता-पिता और अभिभावकों को अपने बच्चे की रिटायरमेंट सेविंग जर्नी को जल्दी शुरू करने में मदद करने के लिए डिजाइन किया गया है। वयस्क होने पर योजना को सामान्य NPS अकाउंट खाते में बदला जा सकता है।

बजट में योजना की घोषणा हो चुकी है। हालांकि, पात्रता मानदंड, योगदान लिमिट, निवेश विकल्प और टैक्स फायदों की जानकारी आना अभी बाकी है। हालांकि, एक्सपर्ट का मानना है कि यह योजना जिम्मेदार वित्तीय योजना को बढ़ावा देगी और रिटायरमेंट के बाद सुरक्षा को तय करने के लिए बनाई गई है।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें