Get App

LPG cylinder Price: ₹51 सस्ता हुआ कमर्शियल LPG सिलेंडर, घरेलू गैस में कोई राहत नहीं

LPG cylinder price: तेल कंपनियों ने 19 किलो वाले कमर्शियल एलपीजी सिलेंडर की कीमत 1 सितंबर से ₹51.50 घटाकर ₹1,580 कर दी है। घरेलू एलपीजी की दरें नहीं बदलीं। यह लगातार तीसरी कटौती है, जिससे रेस्तरां और होटल कारोबारियों को राहत मिलेगी।

Edited By: Suneel Kumarअपडेटेड Sep 01, 2025 पर 7:44 AM
LPG cylinder Price: ₹51 सस्ता हुआ कमर्शियल LPG सिलेंडर, घरेलू गैस में कोई राहत नहीं
ऑयल मार्केटिंग कंपनियों (OMCs) ने पिछले कुछ महीनों में कमर्शियल सिलेंडरों के दामों में लगातार कमी की है।

LPG cylinder price:  ऑयल मार्केटिंग कंपनियों (OMCs) ने 19 किलो के कमर्शियल एलपीजी सिलेंडर की कीमत में ₹51.50 की कटौती की है। नई दर 1 सितंबर से पूरे देश में लागू होंगी। ऑयल मार्केटिंग कंपनियों ने फैसला लेटेस्ट मंथली रिव्यू के बाद लिया है। इससे होटल, रेस्टोरेंट और अन्य व्यावसायिक उपभोक्ताओं को फायदा मिलेगा।

दिल्ली में 19 किलो कमर्शियल सिलेंडर का रिटेल प्राइस अब ₹1,580 होगा। वहीं, 14.2 किलो वाले घरेलू एलपीजी सिलेंडरों की कीमतों में कोई बदलाव नहीं किया गया है।

लगातार तीसरी कटौती

ऑयल मार्केटिंग कंपनियों  (OMCs) ने पिछले कुछ महीनों में कमर्शियल सिलेंडरों के दामों में लगातार कमी की है।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें