Pan 2.0: नया पैन PAN 2.0 एक डिजिटल PAN कार्ड है, जिसमें एक QR कोड होगा। यह कार्ड पूरी तरह से इलेक्ट्रॉनिक होगा और ये पैन 30 मिनट में आपके ई-मेल पर मिल जाएगा। नये पैन में दिये गए QR कोड में आपके PAN से जुड़ी तमाम डिटेल एन्क्रिप्टेड होंगी। सरकार PAN 2.0 के जरिये फिजिकल कार्ड की जरूरत को कम करना चाहती है। क्योंकि ये पुराने पैन की तुलना में ज्यादा सेफ होगा। पैन की डिलीवरी के लिए 10 से 15 दिनों का लंबा इंतजार नहीं करना होगा। ये आपको अप्लाई करने के 30 मिनट के अंदर ईमेल पर PDF फॉरमेंट में तुरंत मिल जाएगा। ये डिजिटली सेफ है क्योंकि QR कोड से फ्रॉड होने की संभावना कम होगी। ऑनलाइन वेरिफिकेशन पहले से ज्यादा आसान होगी। नये पैन के QR कोड को स्कैन करके PAN को वैरिफाई हो जाएगा। पैन 2.0 में आपको फिजिकल कार्ड की जरूरत कम होगी। लेकिन अगर आप फिजिकल फॉर्म में पैन कार्ड लेना चाहते हैं, तो आप ले सकते हैं।