Get App

PAN 2.0: इनकम टैक्स की साइट से कैसे मंगा सकते हैं नया पैन, चेक करें स्टेप बाय स्टेप तरीका

PAN 2.0 apply online: भारत सरकार अब डिजिटल इंडिया के तहत PAN यानी परमानेंट अकाउंट नंबर को नया रूप देने जा रही है। सरकार ने PAN 2.0 लॉन्च कर दिया है। पैन का ये नया रूप पहले से ज्यादा सेफ और डिजिटल फ्रेंडली होगा

MoneyControl Newsअपडेटेड Dec 09, 2024 पर 8:25 AM
PAN 2.0: इनकम टैक्स की साइट से कैसे मंगा सकते हैं नया पैन, चेक करें स्टेप बाय स्टेप तरीका
Pan 2.0: नया पैन PAN 2.0 एक डिजिटल PAN कार्ड है, जिसमें एक QR कोड होगा।

PAN 2.0 apply online: भारत सरकार अब डिजिटल इंडिया के तहत PAN यानी परमानेंट अकाउंट नंबर को नया रूप देने जा रही है। सरकार ने PAN 2.0 लॉन्च कर दिया है। पैन का ये नया रूप पहले से ज्यादा सेफ और डिजिटल फ्रेंडली होगा। सरकार ने नए पैन को PAN 2.0 का में QR कोड होगा। ये QR कोड पैन को पहले से ज्यादा सेफ बनाएगा। अच्छी बात ये है कि आप इस नए पैन 2.0 को अपने ईमेल पर मंगा सकते हैं।

नया पैन 2.0 क्या है?

Pan 2.0: नया पैन PAN 2.0 एक डिजिटल PAN कार्ड है, जिसमें एक QR कोड होगा। यह कार्ड पूरी तरह से इलेक्ट्रॉनिक होगा और ये पैन 30 मिनट में आपके ई-मेल पर मिल जाएगा। नये पैन में दिये गए QR कोड में आपके PAN से जुड़ी तमाम डिटेल एन्क्रिप्टेड होंगी। सरकार PAN 2.0 के जरिये फिजिकल कार्ड की जरूरत को कम करना चाहती है। क्योंकि ये पुराने पैन की तुलना में ज्यादा सेफ होगा। पैन की डिलीवरी के लिए 10 से 15 दिनों का लंबा इंतजार नहीं करना होगा। ये आपको अप्लाई करने के 30 मिनट के अंदर ईमेल पर PDF फॉरमेंट में तुरंत मिल जाएगा। ये डिजिटली सेफ है क्योंकि QR कोड से फ्रॉड होने की संभावना कम होगी। ऑनलाइन वेरिफिकेशन पहले से ज्यादा आसान होगी। नये पैन के QR कोड को स्कैन करके PAN को वैरिफाई हो जाएगा। पैन 2.0 में आपको फिजिकल कार्ड की जरूरत कम होगी। लेकिन अगर आप फिजिकल फॉर्म में पैन कार्ड लेना चाहते हैं, तो आप ले सकते हैं।

कैसे करना होगा नए पैन कि लिए अप्लाई?

सब समाचार

+ और भी पढ़ें