Paytm: फिनटेक कंपनी पेटीएम ने अपने यूजर्स के लिए विदेश यात्रा को आसान बनाने के लिए नई पहल की है। इसके तहत अब पेटीएम यूजर्स विदेश यात्रा के दौरान कई चुनिंदा जगहों पर यूपीआई के जरिए पेमेंट कर सकेंगे। इंडियन ट्रैवलर्स अब अपने पेटीएम ऐप का इस्तेमाल करके उन जगहों पर आसानी से कैशलेस पेमेंट कर सकते हैं जहां यूपीआई स्वीकार किया जाता है। इनमें UAE, सिंगापुर, फ्रांस, मॉरीशस, भूटान और नेपाल के पॉपुलर स्पॉट्स शामिल हैं। इसका मतलब है कि अब पेटीएम यूजर्स के लिए विदेश में खरीदारी करना, खाना खाना या अन्य चीजों के लिए पेमेंट करना आसान हो जाएगा।