Get App

Paytm की नई सर्विस, अब विदेश यात्रा के दौरान भी कर सकेंगे ऐप के जरिए पेमेंट

पेमेंट के दौरान Paytm यूजर्स फॉरेन एक्सचेंज रेट्स और बैंक द्वारा लागू किए गए किसी भी कनवर्जन फीस को देख सकते हैं, जिससे लेनदेन में पूरी पारदर्शिता सुनिश्चित होती है। पेटीएम की यूपीआई इंटरनेशनल सर्विस यात्रियों को पॉपुलर इंटरनेशनल डेस्टिनेशन पर आसानी और नियंत्रण के साथ अपने खर्च का मैनेज करने में सक्षम बनाती है

MoneyControl Newsअपडेटेड Nov 19, 2024 पर 6:47 PM
Paytm की नई सर्विस, अब विदेश यात्रा के दौरान भी कर सकेंगे ऐप के जरिए पेमेंट
फिनटेक कंपनी पेटीएम ने अपने यूजर्स के लिए विदेश यात्रा को आसान बनाने के लिए नई पहल की है।

Paytm: फिनटेक कंपनी पेटीएम ने अपने यूजर्स के लिए विदेश यात्रा को आसान बनाने के लिए नई पहल की है। इसके तहत अब पेटीएम यूजर्स विदेश यात्रा के दौरान कई चुनिंदा जगहों पर यूपीआई के जरिए पेमेंट कर सकेंगे। इंडियन ट्रैवलर्स अब अपने पेटीएम ऐप का इस्तेमाल करके उन जगहों पर आसानी से कैशलेस पेमेंट कर सकते हैं जहां यूपीआई स्वीकार किया जाता है। इनमें UAE, सिंगापुर, फ्रांस, मॉरीशस, भूटान और नेपाल के पॉपुलर स्पॉट्स शामिल हैं। इसका मतलब है कि अब पेटीएम यूजर्स के लिए विदेश में खरीदारी करना, खाना खाना या अन्य चीजों के लिए पेमेंट करना आसान हो जाएगा।

Paytm के इस नए फीचर में क्या है खास?

पेटीएम ऐप पर यूपीआई इंटरनेशनल आसानी से शुरू किया जा सकता है, जिसमें यूजर्स को बैंक अकाउंट से लिंक करते हुए एक बार का एक्टिवेशन करना होता है। विदेश में UPI-एनेबल्ड QR कोड को स्कैन करते समय ऐप आसान एक्सेस के लिए ऑटोमैटिक रूप से एक्टिवेशन का संकेत देगा।

ट्रैवलर्स अपनी ट्रिप के आधार पर 1 से 90 दिनों तक की उपयोग अवधि चुन सकते हैं और किसी भी समय सर्विस को डिएक्टिवेट कर सकते हैं ताकि पेमेंट केवल तभी हो, जब वे चाहें। यह फीचर यूजर्स के भारत वापस आने के बाद फॉरेन मर्चेंट्स के साथ एक्सिडेंटल ट्रांजेक्शन को रोकने में मदद करती है, जिससे फीचर पर अतिरिक्त सुरक्षा और कंट्रोल मिलता है।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें