Get App

Personal loan: पर्सनल लोन में ब्याज के साथ होते हैं कई हिडेन चार्ज, नहीं जानने पर बढ़ जाएगी परेशानी

Personal loan hidden charges: पर्सनल लोन लेते वक्त ज्यादातर लोग सिर्फ ब्याज दर देखते हैं, लेकिन असली खर्च उसके पीछे छिपे चार्ज में होता है। प्रोसेसिंग फीस, पेनाल्टी और लेट फीस जैसे हिडेन कॉस्ट लोन को महंगा बना देते हैं। जानिए कैसे बचें इनसे।

Edited By: Suneel Kumarअपडेटेड Nov 14, 2025 पर 1:55 PM
Personal loan: पर्सनल लोन में ब्याज के साथ होते हैं कई हिडेन चार्ज, नहीं जानने पर बढ़ जाएगी परेशानी
पर्सनल लोन लेने से पहले सिर्फ ब्याज दर नहीं, बल्कि Annual Percentage Rate (APR) देखें।

Personal loan hidden charges: जब आप पर्सनल लोन लेते हैं, तो सबसे पहले आपकी नजर ब्याज दर (Interest Rate) पर जाती है- 10%, 11% या 13%। आपको लगता है, बस यही तय करेगा कि लोन सस्ता है या महंगा। लेकिन सच्चाई इससे कहीं गहरी है।

असली खर्च उस ब्याज दर के पीछे छिपा होता है, जो अक्सर बारीक अक्षरों में लिखी होती हैं। यही वो बातें हैं, जो तय करती हैं कि आपका लोन आपके लिए राहत बनेगा या सिरदर्द। आइए जानते हैं कि पर्सनल लोन लेने से पहले आपको किन बातों का ध्यान रखना चाहिए, ताकि वो आपके लिए सिरदर्द न बने।

ब्याज में मामूली बढ़ोतरी से बड़ा बोझ

अगर आप ₹5 लाख का लोन 11% ब्याज पर 3 साल के लिए लेते हैं, तो आपको करीब ₹89,296 ब्याज देना होगा। लेकिन, अगर ब्याज दर 13% हो जाए, तो यह ब्याज ₹1,06,491 तक पहुंच जाएगा। यानी सिर्फ 2% ज्यादा ब्याज के कारण ₹17,195 का अतिरिक्त बोझ।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें