Get App

PF New Rule: अप्रैल में बदल चुका पीएफ का नियम, जान लीजिए ये जरूरी बदलाव

New PF Rules: अप्रैल से पीएफ (Provident Fund) का नया नियम लागू हो चुका है। अगर आप भी इस नौकरी बदलने का प्लान कर रहे हैं या जॉब चेंज कर चुके हैं, तो पहले इस नियम के बारे में जान लीजिए। अभी तक नौकरी बदलते समय पीएफ का पैसा ट्रांसफर करने के लिए फॉर्म भरकर जमा करना होता था

MoneyControl Newsअपडेटेड Apr 09, 2024 पर 6:13 PM
PF New Rule: अप्रैल में बदल चुका पीएफ का नियम, जान लीजिए ये जरूरी बदलाव
New PF Rules: अप्रैल से पीएफ (Provident Fund) का नया नियम लागू हो चुका है।

New PF Rules: अप्रैल से पीएफ (Provident Fund) का नया नियम लागू हो चुका है। अगर आप भी इस नौकरी बदलने का प्लान कर रहे हैं या जॉब चेंज कर चुके हैं, तो पहले इस नियम के बारे में जान लीजिए। अभी तक नौकरी बदलते समय पीएफ का पैसा ट्रांसफर करने के लिए फॉर्म भरकर जमा करना होता था, लेकिन अब ऐसा नहीं करना होगा। अब नौकरी बदलेंगे तो अपने आप पीएफ ट्रांसफर हो जाएगा।

अप्रैल से बदल गया है PF का नियम

नए नियमों के मुताबिक नौकरी बदलने पर पीएफ का पैसा ट्रांसफर करने पर अपने आप पीएफ का पैसा ट्रांसफर हो जाएगा। इसके लिए फॉर्म 31 नहीं भरना होगा। फाइनेंशियल ईयर 2024-25 में नौकरी बदलने पर पीएफ का पैसा अपने आप ट्रांसफर हो जाएगा। यानी, पिछली कंपनी से मौजूदा कंपनी में आ जाएगा। ऐसा होन से पीएफ से जुड़ा ये काम पहले से ज्यादा आसान हो गया है।

क्या होता है EPF

सब समाचार

+ और भी पढ़ें