FD Rates: फिक्स्ड डिपॉजिट (FD) एक सेफ और फायदेमंद निवेश का ऑप्शन है। एफडी में पहले से तय इंटरेस्ट आपके निवेश पर मिलता है। इसमें निवेशक को पहले से तय टाइम पीरियड और ब्याज दर के अनुसार रिटर्न मिलता है। यह विकल्प उन लोगों के लिए बेहतर है, जो अपनी सेविंग को सुरक्षित रखना चाहते हैं। यहां जानें देश के टॉप 10 बैंक एफडी पर कितना ब्याज ऑफर कर रहे हैं।