Get App

नए साल में FD करने का है प्लान? चेक करें देश के टॉप 10 बैंक Fixed Deposit पर कितना दे रहे हैं ब्याज

FD Rates: फिक्स्ड डिपॉजिट (FD) एक सेफ और फायदेमंद निवेश का ऑप्शन है। एफडी में पहले से तय इंटरेस्ट आपके निवेश पर मिलता है। इसमें निवेशक को पहले से तय टाइम पीरियड और ब्याज दर के अनुसार रिटर्न मिलता है। यह विकल्प उन लोगों के लिए बेहतर है

MoneyControl Newsअपडेटेड Jan 03, 2025 पर 12:36 PM
नए साल में FD करने का है प्लान? चेक करें देश के टॉप 10 बैंक Fixed Deposit पर कितना दे रहे हैं ब्याज
FD Rates: यहां जानें देश के टॉप 10 बैंक एफडी पर कितना ब्याज ऑफर कर रहे हैं।

FD Rates: फिक्स्ड डिपॉजिट (FD) एक सेफ और फायदेमंद निवेश का ऑप्शन है। एफडी में पहले से तय इंटरेस्ट आपके निवेश पर मिलता है। इसमें निवेशक को पहले से तय टाइम पीरियड और ब्याज दर के अनुसार रिटर्न मिलता है। यह विकल्प उन लोगों के लिए बेहतर है, जो अपनी सेविंग को सुरक्षित रखना चाहते हैं। यहां जानें देश के टॉप 10 बैंक एफडी पर कितना ब्याज ऑफर कर रहे हैं।

देश क टॉप 10 बैंक ऑफर कर रहे हैं ये ब्याज

HDFC बैंक:

सामान्य नागरिकों के लिए 5 साल की FD पर 7.4% ब्याज।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें