पश्चिम बंगाल के मुर्शिदाबाद से एक ऐसा मामला समाने आया है, जिसे सुनकर हर कोई हैरान है। 60 साल का एक शख्स कुंवारेपन की जिंदगी जी रहा है। लेकिन अब उसके शादी करने के अरमान जाग गए। ऐसे में शख्स ने शादी करने की कोशिश शुरू कर दी। लेकिन उसके पास पक्का मकान नहीं होने की वजह से शादी अटक गई। लिहाजा अब पक्का मकान पाने के लिए शख्स सीधे बीडीओ ऑफिस पहुंच गए और पीएम आवास के तहत पक्के मकान की मांग कर डाली। ताकि वो अपनी शादी कर सके। दरअसल, मुर्शिदाबाद के अब्दुल शुकूर मुल्ला की शादी अब तक नहीं हुई है। अब वो अपना घर बसाना चाहते हैं।