भारत में आज भी कई छोटे और गरीब किसान ऐसे हैं, जो खेती से पर्याप्त आय नहीं कमा पाते। ऐसे किसानों को आर्थिक सहायता देने के लिए भारत सरकार ने 2018 में प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि (PM-Kisan) योजना शुरू की। इस योजना के तहत किसानों को हर साल ₹6,000 की वित्तीय सहायता दी जाती है, जो तीन बराबर किस्तों में (₹2,000 प्रति किस्त) सीधे उनके बैंक खातों में भेजी जाती है। सरकार अब तक 18 किस्तें जारी कर चुकी है, और 19वीं किस्त 24 फरवरी 2025 को जारी की जाएगी।