PM Kisan Tractor Yojna: मोदी सरकार ने किसानों की मदनी दोगुनी करने से लेकर किसानों के लिए कई योजनाएं चला रही है। किसानों को कृषि काम के लिए कई तरह की मशीनों की भी जरूरत पड़ती है।
PM Kisan Tractor Yojna: मोदी सरकार ने किसानों की मदनी दोगुनी करने से लेकर किसानों के लिए कई योजनाएं चला रही है। किसानों को कृषि काम के लिए कई तरह की मशीनों की भी जरूरत पड़ती है।
इसी जरूत में किसानों के लिए ट्रैक्टर एक जरूरत का हिस्सा है। ट्रैक्टर से किसान जुताई और रोपण आदि जैसे काम करते हैं। हालांकि भारत में कई किसान ऐसे हैं, जिनके पास आर्थिक तंगी के चलते ट्रैक्टर नहीं है। ऐसे में वे ट्रैक्टर किराए पर लेते हैं या खेता के कामकाज के ले बैलों का उपयोग करते हैं।
ऐसे में किसानों की मदद के लिए केंद्र सरकार ने ट्रैक्टर खरीदने पर सब्सिडी देने की योजना शुरू की है। इस योजना को पीएम किसान ट्रैक्टर योजना के नाम से जाना जाता है।
50 फीसदी मिलती है सब्सिडी
किसानों को ट्रैक्टर खरीदने के लिए केंद्र सरकार सब्सिडी मुहैया कराती है। इसके लिए सबसे अच्छी बात यह है कि किसान किसी भी कंपनी का ट्रैक्टर खरीद सकते हैं और वह भी आधी कीमत पर। बाकी का आधा पैसा सरकार सब्सिडी के तौर पर देती है। कई राज्य सरकारें किसानों को अपने-अपने स्तर पर ट्रैक्टरों पर 20 से 50 फीसदी तक सब्सिडी मुहैया कराती है।
कैसे उठाएं फायदा
सरकार उन्हीं किसानों को सब्सिडी देती जो 1 ट्रैक्टर खरीदते हैं। यानी 1 ट्रैक्टर खरीदने पर सब्सिडी मिलेगी। इसके लिए किसान के पास आधार कार्ड, जमीन के कागज, बैंक की डिटेल, पासपोर्ट साइज फोटो की जरूरत पड़ेगी। इस योजना के तहत किसान किसी भी नजदीकी CSC सेंटर पर जाकर ऑनलाइन अप्लाई कर सकते हैं।
सोशल मीडिया अपडेट्स के लिए हमें Facebook (https://www.facebook.com/moneycontrolhindi/) और Twitter (https://twitter.com/MoneycontrolH) पर फॉलो करें।
हिंदी में शेयर बाजार, स्टॉक मार्केट न्यूज़, बिजनेस न्यूज़, पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App डाउनलोड करें।