Get App

PM Kisan Yojana: बढ़ेगा पीएम किसान योजना का अमाउंट! सरकर ने कही ये बात

PM Kisan: प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि (PM Kisan Yojana) के तहत अब तक 20 किश्तें किसानों को मिल चुकी हैं। हाल ही में 2 अगस्त को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने वाराणसी से 20वीं किश्त जारी की थी

MoneyControl Newsअपडेटेड Aug 08, 2025 पर 4:39 PM
PM Kisan Yojana: बढ़ेगा पीएम किसान योजना का अमाउंट! सरकर ने कही ये बात
क्या बढ़ेगा पीएम किसान का पैसा, सरकार ने दिया जवाब।

PM Kisan: प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि (PM Kisan Yojana) के तहत अब तक 20 किश्तें किसानों को मिल चुकी हैं। हाल ही में 2 अगस्त को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने वाराणसी से 20वीं किश्त जारी की थी। इस किश्त का किसानों को लंबे समय से इंतजार था, जो आखिरकार सरकार ने ट्रांसफर कर दी है। अब किसान 21वीं किश्त का इंतजार कर रहे हैं। अब  एक और चर्चा हो रही है कि क्या सरकार पीएम किसान का पैसा बढ़ाएगी?

क्या सरकार बढ़ाएगी अमाउंट

पिछले दिनों चर्चा थी कि सरकार इस योजना की अमाउंट बढ़ा सकती है। लेकिन लोकसभा में सरकार ने साफ किया है कि फिलहाल ऐसा कोई प्लान नहीं है। कृषि मंत्री शिवराज सिंह चौहान ने संसद में बताया कि योजना के तहत अब तक 20 किश्तों में किसानों को 3.9 लाख करोड़ रुपये से ज्यादा की सहायता अमाउंट दी जा चुकी है।

फरवरी 2019 में शुरू हुई इस योजना का मकसद किसानों की खेती से जुड़ी जरूरतों को पूरा करने में आर्थिक मदद करना है। इसके तहत हर पात्र किसान के अकाउंट में साल में तीन बार 2-2 हजार रुपये भेजे जाते हैं, यानी सालाना कुल 6,000 रुपये।

20वीं किश्त में सरकार ने 9.7 करोड़ पात्र किसानों के खातों में 20,500 करोड़ रुपये ट्रांसफर किए। हर लाभार्थी को 2,000 रुपये मिले। आमतौर पर सरकार हर 4 महीने में एक किश्त जारी करती है। 20वीं किश्त जून में आनी थी, लेकिन इस बार यह अगस्त में जारी हुई।

अब कब आएगी 21वीं किश्त

सब समाचार

+ और भी पढ़ें