Get App

मोदी सरकार ने तीसरे टर्म में दी खुशखबरी! GPF पर अप्रैल-जून में मिलेगा 7.1% का इंटरेस्ट

GPF Interest Rate Update: सरकारी कर्मचारियों के लिए खुशखबरी है। वित्त मंत्रालय (Finance Ministry) ने सामान्य प्रॉविडेंट फंड (General Provident Fund - GPF) और अन्य प्रॉविडेंट फंड्स के लिए ब्याज दरों की घोषणा कर दी है

MoneyControl Newsअपडेटेड Jun 13, 2024 पर 2:56 PM
मोदी सरकार ने तीसरे टर्म में दी खुशखबरी! GPF पर अप्रैल-जून में मिलेगा 7.1% का इंटरेस्ट
GPF Interest rate: मोदी सरकार ने जनरल प्रॉविडेंट फंड यानी GPF की ब्याज दर का ऐलान कर दिया है।

GPF Interest Rate Update: सरकारी कर्मचारियों के लिए खुशखबरी है। वित्त मंत्रालय (Finance Ministry) ने सामान्य प्रॉविडेंट फंड (General Provident Fund - GPF) और अन्य प्रॉविडेंट फंड्स के लिए ब्याज दरों की घोषणा कर दी है। 1 अप्रैल 2024 से 30 जून 2024 तक GPF और इसी तरह के अन्य फंड्स पर 7.1 प्रतिशत की दर से ब्याज मिलेगा। इससे पहले जनवरी-मार्च 2024 तिमाही के लिए भी सरकार ने GPF और ऐसे ही लिंक्ड फंड्स पर ब्याज दरों में बदलाव नहीं किया है।

सरकार ने तय की GPF की दरें

10 जून 2024 को वित्त मंत्रालय के आर्थिक मामलों के विभाग (DEA) के अनुसार यह घोषित किया गया है कि साल 2024-2025 के दौरान सामान्य प्रॉविडेंट फंड के लिए ग्राहकों के जमा पैसे और ऐसे ही फंड्स पर 1 अप्रैल 2024 से 30 जून 2024 तक 7.1 प्रतिशत की दर से ब्याज मिलेगा। सरकार ने ब्याज दरें पिछली बार की तरह इस बार भी बरकरार रखी है। जीपीएफ पर पीपीएफ जितना ही ब्याज मिल रहा है। पब्लिक प्रॉविडेंट फंड (PPF) की दरों की तरह ही GPF की दर चलती है। नीचे बताए गए सभी फंड्स पर भी 7.1 फीसदी की दर से ब्याज मिलेगा।

ये भी हैं प्रॉविडेंट फंड्स

सब समाचार

+ और भी पढ़ें