PM Shram Yogi Maandhan: प्रधानमंत्री श्रम योगी मानधन योजना (PM Shram Yogi Maandhan - PMSYM) एक सरकारी योजना है, जो असंगठित क्षेत्र के श्रमिकों को सामाजिक सुरक्षा मुहैया कराती है। इसमें देश भर के मजदूरों को सरकार की ओर से हर महीने 3000 रुपये पेंशन (Rs.3000 monthly pension) दी जाती है। साल 2019 में केंद्र सरकार ने प्रधानमंत्री श्रम योगी मानधन पेंशन योजना (PM Shram Yogi Maandhan Yojana) की शुरुआत की थी।