Get App

सिर्फ 2 रुपये बचाने पर आपको मिलेगी 36000 रुपये की पेंशन, जानें कौनसी है ये सरकारी योजना

योजना में रोजाना 2 रुपये बचाकर सालाना 36000 रुपये की पेंशन पा सकते हैं

MoneyControl Newsअपडेटेड Oct 16, 2021 पर 9:18 AM
सिर्फ 2 रुपये बचाने पर आपको मिलेगी 36000 रुपये की पेंशन, जानें कौनसी है ये सरकारी योजना

सिर्फ 2 रुपए की बचत आपको दिला सकता हैं 36 हजार रुपए, केंद्र सरकार ने शुरू की ये खास स्कीम असंगठित क्षेत्र से जुड़े कामगारों, मजदूरों, श्रमिकों आदि के लिए प्रधानमंत्री श्रम योगी मानधन योजना (PM Shram Yogi Man Dhan Yojna) काम की साबित हो सकती है। यह योजना रेहड़ी-पटरी लगाने वालों, रिक्शा चालक, निर्माण कार्य करने वाले मजदूर और इसी प्रकार के अनेक अन्य कार्यों में लगे असंगठित क्षेत्र से जुड़े लोगों के लिए हैं। इसस उन्हें अपना बुढ़ापा सुरक्षित करने में मदद मिलेगी। सरकार आपको पेंशन की गारंटी देती है। इस योजना में रोजाना 2 रुपये बचाकर सालाना 36000 रुपये की पेंशन पा सकते हैं।


55 रुपए हर महीने जमा करने होंगे


यदि कोई 18 साल की उम्र से इस स्कीम को शुरू करता है तो उसे हर माह 55 रुपए जमा करना होंगे। यानी आप रोजाना करीब 2 रुपये बचाकर महीने का 55 रुपये जमा करने पर सालाना 36000 रुपये की पेंशन पा सकते हैं। वहीं जो व्यक्ति 40 साल की उम्र से इस स्कीम को शुरू करेगा उसे हर माह 200 रुपए जमा करना होंगे। 60 साल की उम्र पूरा होने के बाद आपको पेंशन मिलना शुरू हो जाएगी। 60 साल के बाद आपको 3000 रुपये महीना यानी 36000 रुपये साल की पेंशन मिलेगी।


आधार कार्ड चाहिए


आवेदन करने वाले व्यक्ति के पास सेविंग बैंक अकाउंट और आधार कार्ड होना जरूरी है। व्यक्ति की उम्र 18 साल से कम और 40 साल से ज्यादा नहीं होनी चाहिए।


यहां हो जाएगा रजिस्ट्रेशन


श्रमिकों को योजना के लिए कॉमन सर्विस सेंटर (CSC) में पंजीकरण करवाना होगा। भारत सरकार ने योजना के लिए वेब पोर्टल बनाया है। CSC सेंटर में पोर्टल पर श्रमिकों का रजिस्ट्रेशन करा सकेंगे। इन सेंटर्स के जरिये ऑनलाइन सभी जानकारी भारत सरकार को चली जाएगी।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें