Post Office Saving Schemes: देश में सरकार कई सेविंग स्कीम चला रही है। ये सेविंग स्कीम देश के सभी वर्ग के लोगों, बच्चों, महिलाओं, गर्ल चाइल्ड, नौकरीपेशा, कारोबारियों और बुजुर्गों के लिए है। ये सरकारी योजनाएं आम लोगों को भविष्य की लिए बडा फंड, आज के लिए सेविंग और रिटायमेंट के बाद भी सम्मान के साथ जीवन जीने का मौका देती है। सबसे अच्छी बात है कि पोस्ट ऑफिस की इन योजनाओं पर इंटरेस्ट रेट हर तीन महीने में रिवाइज किया जाता है। ये ब्याज दरें महंगाई दर को ध्यान में रखकर ही रिवाइज की जाती है। सरकार ने हाल में पोस्ट ऑफिस की 5 साल की RD पर ब्याज दरें रिवाइज की है। आइए जानते हैं पोस्ट ऑफिस की सेविंग स्कीम के बारे में।