Post Office Savings Account: पोस्ट ऑफिस की स्कीम देश भर में आम लोगों के बीच काफी फेमस है। पोस्ट ऑफिस की स्कीमों में निवेश करना सेफ है और इसमें पैसा मिलना भी आसान होता है। सबसे बेस्ट बात है कि पोस्ट ऑफिस की योजनाओं को मोदी सरकार सपोर्ट करती है। यानी आपका पैसा और उस पर मिलने वाला रिटर्न सुरक्षित है। सरकार हर तीन महीने में सभी सरकारी बचत योजनाओं का इंटरेस्ट भी तय करती है। पोस्ट ऑफिस अभी नेशनल सेविंग सर्टिफिकेट, सुकन्या समृद्धि योजना (SSY), पब्लिक प्रॉविडेंट फंड, सीनियर सिटीजन वरिष्ठ नागरिक बचत योजना (एससीएसएस), किसान विकास पत्र जैसी कई छोटी बचत योजनाएं मिल रह है। डाकघर बचत योजना ज्यादा ब्याज और टैक्स छूट का फायदा भी देती है।