Get App

PPF Interest: पीपीएफ से ज्यादा ब्याज पाने का जुगाड़, जानिए क्यों 5 तारीख से पहले निवेश करना है सही

इस ट्रिक में आपको अतिरिक्त पैसा लगाने की जरूरत नहीं है, सिर्फ तारीख का ध्यान रखना है। अगर फिलहाल आपने फाइनेंशियल ईयर के लिए निवेश नहीं किया, तो अपनी अगली किस्त या पूरी जमा हर महीने की 5 तारीख से पहले कर दें, ताकि ब्याज का पूरा लाभ उठा सकें और 15 साल के लॉक-इन में कंपाउंडिंग का फायदा भी ज्यादा मिले

MoneyControl Newsअपडेटेड Jul 16, 2025 पर 12:24 PM
PPF Interest: पीपीएफ से ज्यादा ब्याज पाने का जुगाड़, जानिए क्यों 5 तारीख से पहले निवेश करना है सही
PPF में पैसे डालने की टाइमिंग समझदारी से चुनें और ज्यादा ब्याज पाएं

अगर आप अपने PPF (पब्लिक प्रॉविडेंट फंड) में जमा किए गए पैसों से ज्यादा ब्याज कमाना चाहते हैं, एक बात जरूर ध्यान रखिए। वैसे तो निवेश करते हुए लोग छोटी छोटी बातों पर ज्यादा ध्यान नहीं देते। लेकिन आज हम जो टिप्स बता रहे हैं वो आसान और छोटा है लेकिन इसका इस्तेमाल करेंगे तो आपको पीपीएफ अकाउंट पर ज्यादा ब्याज मिलेगा। एक दिलचस्प बात ये है कि आपको ब्याज ज्यादा या कम मिलना सिर्फ निवेश की रकम पर ही नहीं बल्कि इनवेस्टमेंट की टाइमिंग पर भी निर्भर करता है।

PPF पर ब्याज कैसे कैलकुलेट होता है?

PPF का ब्याज हर महीने 5 तारीख से महीने के आखिरी दिन के बीच आपके अकाउंट में मौजूद सबसे कम रकम पर निकाला जाता है। अगर आपने पैसा 5 तारीख के बाद डाला, तो उस महीने जमा पैसे पर कोई ब्याज नहीं मिलेगा। ब्याज अगले महीने से ही जुड़ना शुरू होगा। उदाहरण के लिए, अगर आपने 6 जुलाई को ₹1.5 लाख जमा किया, तो आपको जुलाई का ब्याज नहीं मिलेगा, जब कि वही रकम 4 जुलाई तक डालने पर पूरे महीने का ब्याज मिल जाता।

क्यों है जुलाई सबसे अच्छा महीना?

सब समाचार

+ और भी पढ़ें