अगर आप अपने PPF (पब्लिक प्रॉविडेंट फंड) में जमा किए गए पैसों से ज्यादा ब्याज कमाना चाहते हैं, एक बात जरूर ध्यान रखिए। वैसे तो निवेश करते हुए लोग छोटी छोटी बातों पर ज्यादा ध्यान नहीं देते। लेकिन आज हम जो टिप्स बता रहे हैं वो आसान और छोटा है लेकिन इसका इस्तेमाल करेंगे तो आपको पीपीएफ अकाउंट पर ज्यादा ब्याज मिलेगा। एक दिलचस्प बात ये है कि आपको ब्याज ज्यादा या कम मिलना सिर्फ निवेश की रकम पर ही नहीं बल्कि इनवेस्टमेंट की टाइमिंग पर भी निर्भर करता है।