कई लोग ऐसी स्कीम में इनवेस्ट करना चाहते हैं, जिसमें जरूरत पड़ने पर मैच्योरिटी से पहले पैसे निकालने की सुविधा हो। इस लिहाज से पब्लिक प्रोविडेंट फंड (पीपीएफ) सही है। यह स्कीम लंबी अवधि के निवेश के लिए काफी अच्छी है। कई फाइनेंशियल एडवाइजर्स रिटायरमेंट प्लानिंग में भी इस स्कीम को शामिल करने की सलाह देते हैं। इसके फीचर्स काफी अट्रैक्टिव हैं। टैक्स के लिहाज से भी यह स्कीम अच्छी है। इसमें मैच्योरिटी अमाउंट पर किसी तरह का टैक्स नहीं लगता है। इंटरेस्ट पर भी टैक्स नहीं लगता है। टैक्सपेयर अगर इनकम टैक्स की पुरानी रीजीम का इस्तेमाल करता है तो वह सेक्शन 80सी के तहत डिडक्शन भी क्लेम कर सकता है।