केंद्रीय मंत्रिमंडल ने बायोफ्यूल्स के क्षेत्र में नवीनतम विकास के साथ तालमेल बनाए रखने और अधिक निवेश आकर्षित करने के लिए संशोधित प्रधानमंत्री जी-वन योजना (Pradhan Mantri JI-VAN Yojana) को मंजूरी दी है। संशोधित योजना के तहत योजना के इंप्लीमेंटेशन की समयसीमा 5 वर्ष यानि 2028-29 तक बढ़ा दी गई है। इसके दायरे में लिग्नोसेल्यूलोसिक फीडस्टॉक यानि कृषि और फॉरेस्ट्री अवशेष, इंडस्ट्रियल वेस्ट, सिंथेसिस (सिन) गैस, शैवाल आदि से बनने वाले एडवांस्ड बायोफ्यूल्स शामिल हैं।