Insurance premiums : लाइफ इंश्योरेंस और हेल्थ इंश्योरेंस पॉलिसी के प्रीमियम पर GST हटाने के लिए सरकार पर दबाव बढ़ता जा रहा है। केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी के बाद अब तृणमूल कांग्रेस ने लाइफ इंश्योरेंस और हेल्थ इंश्योरेंस पॉलिसी प्रीमियम पर GST हटाने की मांग की है। इस बारे में बात करते हुए सीएनबीसी-आवाज़ के लक्ष्मण राय ने बताया कि सरकार पर इंश्योरेंस प्रीमियम पर GST हटाने का दबाव बढ़ रहा है। नितिन गडकरी के बाद अब TMC ने भी इसके लिए दबाव बनाया है। TMC ने हेल्थ, लाइफ इंश्योरेंस प्रीमियम पर GST हटाने की मांग की है।