Get App

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने GST में अगली पीढ़ी के रिफॉर्म्स का ऐलान किया, जानिए क्या है सरकार का पूरा प्लान

सरकार 'आत्मनिर्भर भारत' को ध्यान में रख जीएसटी में बड़े बदलाव करने जा रही है। इसके तहत सरकार स्ट्रक्चरल रिफॉर्म्स करने जा रही है। दूसरा, कई आइटम्स पर जीएसटी के रेट घटने जा रहे हैं। तीसरा, जीएसटी सिस्टम में बदलाव से सरकार 'ईज ऑफ लिविंग' बढ़ाना चाहती है

Rakesh Ranjanअपडेटेड Aug 15, 2025 पर 12:25 PM
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने GST में अगली पीढ़ी के रिफॉर्म्स का ऐलान किया, जानिए क्या है सरकार का पूरा प्लान
79वें इंडिपेंडेंस डे के मौके पर लाल किले के प्राचीर से देश को संबोधित करते हुए प्रधानमंत्री ने बताया कि 2017 में लागू जीएसटी सिस्टम से देश को कितना फायदा हुआ है।

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 15 अगस्त को स्वतंत्रता दिवस के मौके पर जीएसटी में अगली पीढ़ी के रिफॉर्म का ऐलान किया। 79वें इंडिपेंडेंस डे के मौके पर लाल किले के प्राचीर से देश को संबोधित करते हुए प्रधानमंत्री ने बताया कि 2017 में लागू जीएसटी सिस्टम से देश को कितना फायदा हुआ है। उन्होंने कहा कि जीएसटी में नेक्स्ट जेनरेशन रिफॉर्म्स से आम आदमी, किसान, मिडिल क्लास और एमएसएमई को फायदा होगा। सरकार इस साल अक्टूबर में इस रिफॉर्म्स के तहत जीएसटी रेट्स में कमी करने जा रही है। इससे कई जरूरी चीजों की कीमतें घट जाएंगी।

आत्मनिर्भर भारत के लिए जीएसटी में रिफॉर्म्स

सरकार 'आत्मनिर्भर भारत' को ध्यान में रख GST में बड़े बदलाव करने जा रही है। इसके तहत सरकार स्ट्रक्चरल रिफॉर्म्स करने जा रही है। दूसरा, कई आइटम्स पर जीएसटी के रेट घटने जा रहे हैं। तीसरा, जीएसटी सिस्टम में बदलाव से सरकार 'ईज ऑफ लिविंग' बढ़ाना चाहती है। सरकार ने इस बारे में ग्रुप ऑफ मिनिस्टर्स (GoM) को जीएसटी सिस्टम में रिफॉर्म्स और रेट्स में बदलाव के प्रस्ताव भेजे हैं। जीएसटी काउंसिल ने जीएसटी में रिफॉर्म्स के बारे में सुझाव देने के लिए GoM बनाया था।

जीएसटी में रिफॉर्म्स से बढ़ेगा ईज ऑफ डूइंग बिजनेस

सब समाचार

+ और भी पढ़ें