प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 15 अगस्त को स्वतंत्रता दिवस के मौके पर जीएसटी में अगली पीढ़ी के रिफॉर्म का ऐलान किया। 79वें इंडिपेंडेंस डे के मौके पर लाल किले के प्राचीर से देश को संबोधित करते हुए प्रधानमंत्री ने बताया कि 2017 में लागू जीएसटी सिस्टम से देश को कितना फायदा हुआ है। उन्होंने कहा कि जीएसटी में नेक्स्ट जेनरेशन रिफॉर्म्स से आम आदमी, किसान, मिडिल क्लास और एमएसएमई को फायदा होगा। सरकार इस साल अक्टूबर में इस रिफॉर्म्स के तहत जीएसटी रेट्स में कमी करने जा रही है। इससे कई जरूरी चीजों की कीमतें घट जाएंगी।
