प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 15 अगस्त को लाल किले के प्राचीर से बड़ा ऐलान किया। स्वतंत्रता दिवस के मौके पर उन्होंने कहा कि जरूरी चीजों की कीमतें घटने जा रही हैं। सरकार जीएसटी में कमी करने जा रही है। उन्होंने कहा कि इस बार लोगों को दिवाली पर डबल खुशियां मिलने वाली हैं। उन्होंने कहा कि गुड्स एंड सर्विसेज टैक्स (जीएसटी) के दूसरे चरण के रिफॉर्म्स इस साल दिवाली से लागू हो जाएंगे।