Get App

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का बड़ा ऐलान, दिवाली से चीजें होंगी सस्ती, सरकार घटा रही GST

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि सरकार जीएसटी में दूसरे चरण का रिफॉर्म्स करने जा रही है। इसे इस साल अक्टूबर में लागू कर दिया जाएगा। इससे रोजाना इस्तेमाल होने वाली चीजों की कीमतें कम हो जाएगी। इससे महंगाई से मुश्किल का सामना करने वाले लोगों को काफी राहत मिलेगी

Edited By: Rakesh Ranjanअपडेटेड Aug 15, 2025 पर 9:52 AM
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का बड़ा ऐलान, दिवाली से चीजें होंगी सस्ती, सरकार घटा रही GST
जीएसटी की व्यवस्था 1 जुलाई, 2017 को लागू हुई थी। इसे लागू हुए 8 साल हो गए हैं।

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 15 अगस्त को लाल किले के प्राचीर से बड़ा ऐलान किया। स्वतंत्रता दिवस के मौके पर उन्होंने कहा कि जरूरी चीजों की कीमतें घटने जा रही हैं। सरकार जीएसटी में कमी करने जा रही है। उन्होंने कहा कि इस बार लोगों को दिवाली पर डबल खुशियां मिलने वाली हैं। उन्होंने कहा कि गुड्स एंड सर्विसेज टैक्स (जीएसटी) के दूसरे चरण के रिफॉर्म्स इस साल दिवाली से लागू हो जाएंगे।

रोजाना इस्तेमाल होने वाली चीजें सस्ती होंगी

स्वतंत्रता दिवस (Independence Day) के मौके पर लाल किले से देश को संबोधित करते हुए प्रधानमंत्री मोदी (Prime Minister Narendra Modi) ने कहा कि जीएसटी रेट्स (GST Rates) को तर्कसंगत बनाने से रोजाना इस्तेमाल होने वाली चीजों की कीमतें घटेंगी। इससे एमएसएमई को भी फायदा होगा। उन्होंने कहा, "बीते 8 सालों में हमने देश पर टैक्स का बोझ घटाया है। हमने टैक्स सिस्टम को आसान बनाया है। इस बार दिवाली पर सरकार अगले चरण का जीएसटी रिफॉर्म्स लागू करने जा रही है।"

 GoM की रिपोर्ट पर जीएसटी रेट्स में कमी

सब समाचार

+ और भी पढ़ें