Madhuri Dixit: बॉलीवुड अभिनेत्री माधुरी दीक्षित ने हाल ही में मुंबई के अंधेरी वेस्ट में अपने ऑफिस स्पेस को किराए पर दिया है। यह ट्रेंड बॉलीवुड सितारों के बीच तेजी से बढ़ रहा है, जहां वे रेजिडेंशियल और कमर्शियल प्रॉपर्टी को किराये पर दे रहे हैं। रेजिडेंशियल और कमर्शियल प्रॉपर्टी किराये पर देना उनके लिए एक्स्ट्रा इनकम का काम कर रही है। माधुरी का यह ऑफिस स्पेस 1594.24 वर्ग फीट में फैला है, जिसे एक प्राइवटे कंपनी को किराए पर दिया गया है।
