Get App

Managed Office Space की बढ़ रही भारत में मांग, स्मार्टवर्क्स ने दिल्ली-एनसीआर में बढ़ाया कारोबार

Managed Office Space: आरके फोर स्क्वायर ऐसी जगह पर स्थित है जो एमजी रोड, गोल्फ कोर्स रोड, एनएच-8 और अंतरराष्ट्रीय हवाईअड्डा से जुड़ा है और 16 लेन एक्सप्रेसव के जरिए यह आसान पहुंच में है वर्कप्लेस को एक नए स्तर पर ले जाने के अपने मिशन के अनुरूप, स्मार्टवर्क्स का यह नवीनतम मैनेज्ड ऑफिस स्थल कई अत्याधुनिक सुविधाओं की पेशकश करता है

MoneyControl Newsअपडेटेड Feb 21, 2024 पर 2:53 PM
Managed Office Space की बढ़ रही भारत में मांग, स्मार्टवर्क्स ने दिल्ली-एनसीआर में बढ़ाया कारोबार
Managed Office Space की बढ़ रही भारत में मांग

Office Space: भारत में स्टार्टअप्स और बिजनेस में लगातार इजाफा देखने को मिल रहा है। वहीं इसको कारण ऑफिस स्पेस की भी मांग बढ़ी है। साथ ही कस्टमाइज और मैनेज्ड वर्कस्पेस का चलन भी भारत में बढ़ रहा है। इस बीच स्टार्टअप्स और कॉरपोरेट्स के लिए भारत के बड़े मैनेज्ड वर्कस्पेस प्लेटफॉर्म स्मार्टवर्क्स (Smartworks) ने अपना नया वर्कप्लेस आरके फोर स्क्वायर को अपने पोर्टफोलियो में शामिल करने का ऐलान किया है। गुरुग्राम में मौजूद यह ग्रेड-ए की कमर्शियल बिल्डिंग है जो 1,00,000 वर्ग फुट क्षेत्र में फैला है। यह लचीले एवं पूर्ण प्रबंधन अधीन वर्कस्पेस सॉल्यूशंस के परिदृश्य को नए सिरे से परिभाषित करता है।

नया मैनेज्ड ऑफिस

आरके फोर स्क्वायर ऐसी जगह पर स्थित है जो एमजी रोड, गोल्फ कोर्स रोड, एनएच-8 और अंतरराष्ट्रीय हवाईअड्डा से जुड़ा है और 16 लेन एक्सप्रेसव के जरिए यह आसान पहुंच में है। वर्कप्लेस को एक नए स्तर पर ले जाने के अपने मिशन के अनुरूप, स्मार्टवर्क्स का यह नवीनतम मैनेज्ड ऑफिस स्थल कई अत्याधुनिक सुविधाओं की पेशकश करता है, जिसमें एक लाउंज, आईओटी एनेबल्ड मीटिंग रूम, एक स्मार्ट स्टोर, एक कैफेटेरिया, एक मेडिकल रूम और पार्किंग के लिए पर्याप्त जगह शामिल हैं।

मैनेज्ड ऑफिस की बढ़ी मांग

सब समाचार

+ और भी पढ़ें