Dharavi Redevelopment Project: धारावी में रीडेवलपमेंट प्रोजेक्ट के तहत जिन्हें फ्लैट मिलने वाले हैं, वह कम से 350 स्क्वॉयर फीट का होगा। इसका ऐलान धारावी रीडेवलपमेंट प्रोजेक्ट प्राइवेट लिमिटेड ने किया है। यह मुंबई में अब तक के सभी रीडेवलपमेंट प्रोजेक्ट्स में सबसे अधिक है और करीब 17 फीसदी अधिक है। इस फ्लैट में अलग से एक रसोई और एक शौचालय होगा। ये फ्लैट उन 'एलिजिबल होमबायर्स' को मिलेंगे, जो यहां 1 जनवरी 2000 से पहले से यहां रहते हैं। देश के सबसे बड़े स्लम धारावी (Dharavi) को एक बार फिर संवारने की कोशिश हो रही है। इस बार इसकी कमान अदाणी ग्रुप के हाथों में है। इसे लेकर अदाणी ग्रुप और महाराष्ट्र सरकार ने धारावी रीडेवलपमेंट प्रोजेक्ट प्राइवेट लिमिटेड नाम का ज्वाइंट वेंचर बनाया है।