Get App

अदाणी ग्रुप की बड़ी सौगात. धारावीवासियों को देगा रिकॉर्ड लंबा-चौड़ा फ्लैट

Dharavi Redevelopment Project: देश के सबसे बड़े स्लम धारावी (Dharavi) को एक बार फिर संवारने की कोशिश हो रही है। इस बार इसकी कमान अदाणी ग्रुप के हाथों में है। इसे लेकर अदाणी ग्रुप और महाराष्ट्र सरकार ने धारावी रीडेवलपमेंट प्रोजेक्ट प्राइवेट लिमिटेड नाम का ज्वाइंट वेंचर बनाया है। इस ज्वाइंट वेंचर ने अब मिनिमम कारपेट एरिया का जो ऐलान किया है, वह मुंबई में अब तक के सभी रीडेवलपमेंट प्रोजेक्ट्स में सबसे अधिक है

Edited By: Moneycontrol Newsअपडेटेड Jan 16, 2024 पर 10:25 AM
अदाणी ग्रुप की बड़ी सौगात. धारावीवासियों को देगा रिकॉर्ड लंबा-चौड़ा फ्लैट
नया फ्लैट धारावी के लोगों के लिए ड्रीम होम होगा और यह उनके लिविंग कंडीशन को बेहतर करेगा। हर फ्लैट में रसोई अलग से होगी और एक शौचालय भी होगा। वेंटिलेशन का भी ध्यान रखा जाएगा।

Dharavi Redevelopment Project: धारावी में रीडेवलपमेंट प्रोजेक्ट के तहत जिन्हें फ्लैट मिलने वाले हैं, वह कम से 350 स्क्वॉयर फीट का होगा। इसका ऐलान धारावी रीडेवलपमेंट प्रोजेक्ट प्राइवेट लिमिटेड ने किया है। यह मुंबई में अब तक के सभी रीडेवलपमेंट प्रोजेक्ट्स में सबसे अधिक है और करीब 17 फीसदी अधिक है। इस फ्लैट में अलग से एक रसोई और एक शौचालय होगा। ये फ्लैट उन 'एलिजिबल होमबायर्स' को मिलेंगे, जो यहां 1 जनवरी 2000 से पहले से यहां रहते हैं। देश के सबसे बड़े स्लम धारावी (Dharavi) को एक बार फिर संवारने की कोशिश हो रही है। इस बार इसकी कमान अदाणी ग्रुप के हाथों में है। इसे लेकर अदाणी ग्रुप और महाराष्ट्र सरकार ने धारावी रीडेवलपमेंट प्रोजेक्ट प्राइवेट लिमिटेड नाम का ज्वाइंट वेंचर बनाया है।

इनएलिबिजल होमबायर्स को क्या मिलेगा?

ज्वाइंट वेंचर के प्रवक्ता ने कहा कि नया फ्लैट धारावी के लोगों के लिए ड्रीम होम होगा और यह उनके लिविंग कंडीशन को बेहतर करेगा। हर फ्लैट में रसोई अलग से होगी और एक शौचालय भी होगा। वेंटिलेशन का भी ध्यान रखा जाएगा। अब इनएलिजिबल होमबायर्स की बात करें तो उन्हें महाराष्ट्र सरकार के तय नियमों के मुताबिक प्रस्तावित अफोर्डेबल रेंटल हाउसिंग पॉलिसी के तहत आवास दिया जाएगा। इसके लिए धारावी के समान ही कुछ नवी धारावी में डेवलपमेंट किया जाएगा।

झुग्गीबस्ती धारावी बन पाएगी मुंबई का चमकता चेहरा? Adani Group को सुलझानी होंगी ये तीन दिक्कतें

ऐसे समझें कितना बड़ा मिलेगा फ्लैट

सब समाचार

+ और भी पढ़ें