New City in Ghaziabad: राष्ट्रीय राजधानी से सटे गाजियाबाद से एक बड़ी खबर है। इस शहर में करीब 15 साल बाद कोई नई टाउनशिप डेवलप करने की योजना है। 1300 एकड़ से अधिक भूमि पर विकसित होने वाली यह टाउनशिप वैशाली और वसुंधरा से बड़ी और लगभग इंदिरापुरम के साइज की होगी। टाउनशिप आधुनिक सुविधाओं से लैस होगी। ट्रांसपोर्ट के लिए मेट्रो के अलावा रैपिड रेल और ई-बस की सुविधा होगी। इस नए शहर का नाम हरनंदीपुरम होगा, जो इंदिरापुरम की तरह तर्ज पर बसाया जाएगा।
