मुंबई ने मार्च 2022 में लगभग 1,131 करोड़ रुपये की स्टैम्प ड्यूटी (stamp duty) जमा हुई। स्टैम्प ड्यूटी की ये रकम अब तक का सबसे अधिक मासिक कलेक्शन है और उसने एक महीने में सबसे ज्यादा स्टैम्प ड्यूटी कलेक्शन का रिकॉर्ड बनाया। इस साल यानी मार्च 2022 की रमक पिछले साल की समान अवधि में दर्ज 875 करोड़ रुपये के पिछले उच्च स्तर को पार कर चुका है।