Get App

मकान मालिक की प्रॉपर्टी पर किराएदार का हो सकता है कब्जा, जानिए कब

Property Rule: बहुत से लोग हैं जो अपने मकान को किराए पर देते है। कई बार मकान मालिक और किराएदार के बीच इतना गहरा रिश्ता हो जाता है कि सालों साल तक किराएदार बने रहते हैं। ऐसे में ये भी कहता हैं कि अगर किराएदार 12 साल तक रह लेता है तो वो प्रॉपर्टी पर मालिकाना हक का दावा कर सकता है

MoneyControl Newsअपडेटेड Apr 27, 2023 पर 8:33 AM
मकान मालिक की प्रॉपर्टी पर किराएदार का हो सकता है कब्जा, जानिए कब
मकान मालिक को हमेशा अपना रेंट एग्रीमेंट रिन्यू करते रहना चाहिए। यदि संभव हो तो किराएदार को लंबे समय तक नहीं रखना चाहिए

Property Rule: कई बार लोग अपने घर के खाली कमरे को या फिर पूरे घर को ही किराए पर दे देते हैं। जब भी कोई मकान मालिक अपनी प्रॉपर्टी किसी को किराए पर देता हैं। तब उसे डर सताता रहता है कि कहीं किराएदार कुछ साल रहने के बाद उसके घर पर कब्जा ना कर लें। ऐसा कहा जाता है कि अगर कोई किराएदार 12 साल तक किसी भी प्रॉपर्टी में रहता है तो वो उस पर मालिकाना हक का दावा कर सकता है। कई बार इसी तरह के मामले शायद आपने देखे भी होंगे। वैसे भी मकान मालिक जब किराए से घर दें तो एग्रीमेंट जरूर बनवा लें।

अब सवाल ये उठता है कि आखिर ऐसे कौन से नियम हैं। जिन पर किराएदार मकानमालिक दावा कर सकता है। आइए आज किराएदार और मकान मालिक से जुड़े इन जरूरी नियमों को ही जानते हैं। इन्हे जानने के बाद आप आसानी से अपना घर किराए पर दे सकते हैं। अगर आप एक किराएदार हैं तो आपको भी इन नियमों की जानकारी होना बेहद जरूरी है।

कब किराएदार कर सकते हैं कब्जा

वैसे तो आपकी जानकारी के लिए बता दें कि कोई भी किराएदार मकान मालिक की संपत्ति पर मालिकाना हक का दावा नहीं कर सकता है। लेकिन कुछ ऐसी शर्तें होती हैं। जहां पर किराएदार प्रॉपर्टी पर मालिकाना हक का दावा कर सकता है। अगर कोई किराएदार 12 साल से रह रहा है। मकान मालिक की तरफ से उसे कोई रोक-टोक नहीं है। किराएदार को यह साबित करना होगा कि वो लगातार 12 साल से कब्जा किए हुए हैं। इसमें कोई ब्रेक नहीं हुआ है। कब्जा करने वाले को प्रॉपर्टी डीड, टैक्स रसीद, बिजली या पानी का बिल, गवाहों के एफिडेविट आदि की भी जरूरत होती है।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें