बेंगलुरु में घरों के बढ़ते किराए की वजह से घर खरीदने के ट्रेंड में बड़ा बदलाव दिख रहा है। सिर्फ तीन साल में पहली बार घर खरीदने वाले ग्राहकों की औसत उम्र 42 से घटकर 34 पर आ गई है। इसकी वजह यह है कि युवा किराए पर घर लेने की जगह घर खरीदना पसंद कर रहे हैं। ऑनलाइन प्रॉपर्टी लिस्टिंग प्लेटफॉर्म नोब्रोकर के डेटा से पता चलता है कि बेंगुलरु, मुंबई, पुणे, चेन्नई, हैदराबाद और दिल्ली-एनसीआर में एक दशक पहले ग्राहक घर खरीदने से पहले 9 बार घर किराए पर ले चुके होते थे। आज युवा 4-5 बार किराए पर लेने के बाद घर खरीदना पसंद कर रहे हैं।