Get App

युवाओं में किराए पर लेने की जगह अपना घर खरीदने का ट्रेंड बढ़ रहा, जानिए इसकी वजह

पिछले तीन साल में पहली बार घर खरीदने वाले ग्राहकों की औसत उम्र 42 से घटकर 34 साल हो गई है। एक्सपर्ट्स का कहना है कि घर खरीदने में युवाओं की बढ़ती दिलचस्पी की एक बड़ी वजह यह है कि पिछले 3-4 साल में बेंगलुरु और दूसरे शहरों में घरों का किराया काफी बढ़ गया है

MoneyControl Newsअपडेटेड Sep 10, 2024 पर 5:04 PM
युवाओं में किराए पर लेने की जगह अपना घर खरीदने का ट्रेंड बढ़ रहा, जानिए इसकी वजह
बेंगलुरु के प्रमुख इलाकों में बीते तीन सालों में घरों का किराया 45-50 फीसदी बढ़ा है। एक अच्छे इलाके में दो रूम के फ्लैट का किराया 50,000-65,000 रुपये तक पहुंच गया है।

बेंगलुरु में घरों के बढ़ते किराए की वजह से घर खरीदने के ट्रेंड में बड़ा बदलाव दिख रहा है। सिर्फ तीन साल में पहली बार घर खरीदने वाले ग्राहकों की औसत उम्र 42 से घटकर 34 पर आ गई है। इसकी वजह यह है कि युवा किराए पर घर लेने की जगह घर खरीदना पसंद कर रहे हैं। ऑनलाइन प्रॉपर्टी लिस्टिंग प्लेटफॉर्म नोब्रोकर के डेटा से पता चलता है कि बेंगुलरु, मुंबई, पुणे, चेन्नई, हैदराबाद और दिल्ली-एनसीआर में एक दशक पहले ग्राहक घर खरीदने से पहले 9 बार घर किराए पर ले चुके होते थे। आज युवा 4-5 बार किराए पर लेने के बाद घर खरीदना पसंद कर रहे हैं।

युवा खरीद रहे 1-2 करोड़ रुपये का घर

अभिषेक सिन्हा युवा प्रोफेशनल हैं। एक मेडिकल स्टार्टअप में काम करने वाले सिन्हा ने हाल में बेंगलुरु के व्हाइटफील्ड में 1.9 करोड़ रुपये में एक घर खरीदा है। इससे पहले वह तीन बार किराए के घर में रह चुके थे। अक्षय पंजाबी ने बेंगलुरु के एक रेजिडेंशियल प्रोजेक्ट में 1 करोड़ रुपये निवेश किया है। सिन्हा और पंजाबी दोनों की उम्र 32 साल है। पंजाबी ने कहा, "बेंगलुरु में घरों का किराया जिस तरह से बढ़ा है, उससे हमें हर महीने 60,000-80,000 रुपये का किराया मिल जाने की उम्मीद है। इसलिए मैंने ईस्टर्न आईटी कॉरिडोर में फ्लैट खरीदने का फैसला किया।" उन्होंने कहा कि घरों के किराए को देख मुझे लगता है कि रेंट पर लेने से अच्छा है कि घर खरीद लिया जाए।

तीन साल में 45-50 फीसदी बढ़ा है किराया

सब समाचार

+ और भी पढ़ें