Razorpay के को-फाउंडर हर्षिल माथुर ने एंबेसी प्रॉपर्टी डेवलपमेंट लिमिटेड से 14.4 करोड़ रुपये में बेंगलुरु में एक विलामेंट प्रॉपर्टी (villament)खरीदी है। बताते चलें कि Razorpay एक पेमेंट गेटवे और बिजनेस टू बिजनेस (B2B) नियो बैंकिंग प्लेटफॉर्म है। ये भी बता दें कि विलामेंट, अपॉर्टमेंट और विला का मिलाजुला रूप होता है। हर विलामेंट (डुप्लेक्स या ट्रिप्लेक्स) में एक प्राइवेट गार्डेन/ टैरेस गार्डेन होता है।