Get App

Razorpay के CEO हर्षिल माथुर ने 14.4 करोड़ रुपए में बेंगलुरु में खरीदी प्रॉपर्टी, जानिए पूरी डिटेल

एक और सौदे में टॉपर (Toppr)के संस्थापक जिशान मोहम्मद हयात ने 1 जून, 2022 को आदर्श पाम रिट्रीट विलास प्रोजेक्ट में 10.25 करोड़ रुपये में एक प्रॉपर्टी खरीदी है

MoneyControl Newsअपडेटेड Jul 07, 2022 पर 9:31 AM
Razorpay के CEO हर्षिल माथुर ने 14.4 करोड़ रुपए में बेंगलुरु में खरीदी प्रॉपर्टी, जानिए पूरी डिटेल
ये विलामेंट प्रॉपर्टी 4BHK की है जो बिल्डिंग के सेंकेंड, थर्ड और फोर्थ फ्लोर पर स्थित है। यह प्रॉपर्टी एम्बेसी ग्रोव नाम के रेजिडेंशियल कॉम्पलेक्स में है

Razorpay के को-फाउंडर हर्षिल माथुर ने एंबेसी प्रॉपर्टी डेवलपमेंट लिमिटेड से 14.4 करोड़ रुपये में बेंगलुरु में एक विलामेंट प्रॉपर्टी (villament)खरीदी है। बताते चलें कि Razorpay एक पेमेंट गेटवे और बिजनेस टू बिजनेस (B2B) नियो बैंकिंग प्लेटफॉर्म है। ये भी बता दें कि विलामेंट, अपॉर्टमेंट और विला का मिलाजुला रूप होता है। हर विलामेंट (डुप्लेक्स या ट्रिप्लेक्स) में एक प्राइवेट गार्डेन/ टैरेस गार्डेन होता है।

Zapkey.com पर उपलब्ध दस्तावेजों के मुताबिक इस प्रॉपर्टी का रजिस्ट्रेशन 25 मई 2022 को हुआ। हालांकि हर्षिल माथुर ने इस बात का खंडन किया है कि वो इस प्रॉपर्टी के खरीदार हैं। इस बारे में हुई पूछताछ का जवाब देते हुए उन्होंने कहा कि यह खबर गलत है। मैंने नहीं, बल्कि मेरे पिता और मेरे परिवार ने यह प्रॉपर्टी खरीदी है। मैं सिर्फ एक को-सिग्नेचरी हूं। इस खरीद में प्राइमरी सिग्नेचरी मेरे पिता है। मनीकंट्रोल ने इस प्रॉपर्टी की सेल डीड देखी है। जिससे पता चलता है कि प्रॉपर्टी के खरीदार राधे गोविंद माथुर और हर्षिल माथुर हैं। बता दें कि राधे गोविंद माथुर हर्षिल माथुर के पिता हैं।

ये विलामेंट प्रॉपर्टी 4BHK की है जो बिल्डिंग के सेंकेंड, थर्ड और फोर्थ फ्लोर पर स्थित है। यह प्रॉपर्टी एम्बेसी ग्रोव नाम के रेजिडेंशियल कॉम्पलेक्स में है। इसका सुपरबिल्टअप एरिया 5949.01 वर्गफुट है। इसमें गार्डन एरिया के साथ बेसमेंट में चार पार्किंग स्लॉट हैं। इस आर्टिकल के प्रकाशित होने तक हर्षिल माथुर की तरफ से मनीकंट्रोल को कोई जवाब नहीं मिला था। एम्बेसी की वेबसाइट पर उपलब्ध जानकारी के मुताबिक, एम्बेसी ग्रोव प्रोजेक्ट 7.93 एकड़ में फैला हुआ है। जिसमें 106 डुप्लेक्स और ट्रिप्लेक्स विलामेंट बने हुए हैं। गौरतलब है कि एक विलामेंट अपार्टमेंट और विला का कॉम्बिनेशन होता है।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें