Get App

Jaiprakash Associates के खिलाफ NCLT में SBI की याचिका से घर खरीदारों की मुश्किलें बढ़ेंगी

JAL को कई बैंकों ने कर्ज दिया है। इनमें SBI के अलावा ICICI Bank, Axis Bank, IDBI Bank, Canara Bank और Bank of Baroda शामिल हैं। कुल 32 बैंकों ने JAL को लोन दिए हैं। यह अमाउंट करीब 27,000 करोड़ रुपये है

Curated By: Rakesh Ranjanअपडेटेड Sep 29, 2022 पर 11:48 AM
Jaiprakash Associates के खिलाफ NCLT में SBI की याचिका से घर खरीदारों की मुश्किलें बढ़ेंगी
JAL से करीब 5,000 ग्राहकों ने घर खरीदे हैं।

SBI ने Jaiprakash Associates के खिलाफ NCLT में याचिका दाखिल की है। कंपनी के 6,893 करोड़ रुपये का लोन चुकाने में नाकाम रहने पर SBI ने यह कदम उठाया है। लीगल एक्सपर्ट्स का कहना है कि SBI के इस कदम से घर खरीदारों की मुश्किलें बढ़ सकती हैं। जयप्रकाश एसोसिएट्स Jaypee Group की कंस्ट्रक्शन कंपनी है। इस कंपनी से घर खरीदने वाले हजारों ग्राहक 10 साल से ज्यादा समय से अपना घर मिलने का इंतजार कर रहे हैं।

SBI ने नेशनल कंपनी लॉ ट्राइब्यूनल (NCLT) की इलाहाबाद बेंच में 19 सितंबर को याचिका दाखिल की है। बैंक ने कोर्ट में भुवन मदन को अंतरिम रिजॉल्यूशन प्रोफेशनल नियुक्त करने का प्रस्ताव रखा है।

स्टॉक एक्सचेंज को दी गई जानकारी के मुताबिक, जयप्रकाश एसोसिएट्स (JAL) 28 फरवरी को बैंकों को 2,897 करोड़ रुपये का पेमेंट करने में नाकाम रही। इसमें 1,544 करोड़ रुपये इंटरेस्ट अमाउंट था और 1,353 करोड़ रुपये लोन अमाउंट था।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें