Property Market: राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली की आलीशान रेजिडेंशियल कॉलोनी सुंदर नगर में करीब 900 वर्ग गज का बंगला करीब 100 करोड़ रुपये में बिका है। बाजार सूत्रों के अनुसार सुनील और रवि सचदेव का सुंदर नगर स्थित बंगला करीब 96 करोड़ रुपये में बिका है। रियल एस्टेट सलाहकार CBREने इस बंगले की सेल में मदद की। विक्रेताओं तथा सीबीआरई दोनों ने इस सौदे पर कोई टिप्पणी नहीं की है। सुंदर नगर को मध्य दिल्ली में सबसे महंगे रेजिडेंशियल एरिया में में गिना जाता है।
