अरबपति उद्योगपति और वेदांता ग्रुप (Vedanta Group) के चेयरमैन अनिल अग्रवाल (Anil Aggarwal) की पत्नी किरण अनिल अग्रवाल (Kiran Anil Aggarwal) ने मुंबई में 45 करोड़ रुपये में एक प्रॉपर्टी खरीदी है। प्रॉपर्टी की खरीद-फरोख्त पर नजर रखने वाले पोर्टल Zapkey.com मिले को डॉक्यूमेंट्स से यह जानकारी मिली है।