देश के बड़े पब्लिक सेक्टर बैंकों की गिनती में से एक पंजाब नेशनल बैंक ने अपने ग्राहकों के लिए कुछ सर्विस को मुफ्त कर दिया है। इससे आम ग्राहकों को काफी राहत मिलने वाली है। पंजाब नेशनल बैंक ने फेस्टिवल के मौके पर अपने ग्राहकों को खुशखबरी दी है। बैंक ने अपने करेंट अकाउंट होल्डर के लिए RTGS, NEFT और IMPS पर सर्विस चार्ज हटा दिया है। यानी, अब करेंट अकाउंट होल्डर्स को ऑनलाइन पेमेंट करते समय चार्ज नहीं देना होगा। बैंक ने यह जानकारी अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर दी है।