RamMandir: राममंदिर में इस बार नवरात्रि पर खास तैयारियां की गई हैं। राम मंदिर में कलश स्थापना के साथ अयोध्या में नवरात्रि उत्सव और रामनवमी मेले की शुरुआत भी हुई। राम नवमी के लिए राम लला को मोर और अन्य वैष्णव प्रतीकों की कढ़ाई वाले रंगीन रेशम और सूती कपड़े पहनाए जाएंगे। राम मंदिर के गर्भगृह में चांदी का कलश स्थापित किया गया है। राम मंदिर 17 अप्रैल को राम नवमी के अवसर पर एक दुर्लभ खगोलीय घटना का भी गवाह बनेगा। मंदिर में आने वाले भक्तों को एक दुर्लभ सालाना कार्यक्रम का गवाह बनने का मौका मिलेगा, जिसमें सूरज की रोशनी को इस तरह गिरने दिया जाएगा कि वह रामलला की नई मूर्ति के माथे पर तिलक लगाएगी। रामनवमी के दिन राममंदिर में इसे लेकर खास तैयारी भी की है। क्या आप भी इस दिन अयोध्या के राममंदिर जाना चाहते हैं। यहां आपको तरीका बता रहे हैं।