Get App

रामनवमी पर सूर्य की किरणें करेंगी रामलला का तिलक, अयोध्या राममंदिर जाने का है मन, जानें बस, ट्रेन और फ्लाइट की डिटेल्स

RamMandir: राममंदिर में इस बार नवरात्रि पर खास तैयारियां की गई हैं। राम मंदिर में कलश स्थापना के साथ अयोध्या में नवरात्रि उत्सव और मेले की शुरूआत हुई। रामनवमी के लिए राम लला को मोर और अन्य वैष्णव प्रतीकों की कढ़ाई वाले रंगीन रेशम और सूती कपड़े पहनाए जाएंगे। क्या आपको भी रामनवमी पर रामलला के दर्शन करने हैं। यहां जानें अपनी गाड़ी, बस, ट्रेन या फ्लाइट से कैसे जाएं राम की नगरी अयोध्या..

MoneyControl Newsअपडेटेड Apr 11, 2024 पर 4:15 PM
रामनवमी पर सूर्य की किरणें करेंगी रामलला का तिलक, अयोध्या राममंदिर जाने का है मन, जानें बस, ट्रेन और फ्लाइट की डिटेल्स
RamMandir: क्या आप भी रामनवमी के दिन अयोध्या के राममंदिर जाना चाहते हैं।

RamMandir: राममंदिर में इस बार नवरात्रि पर खास तैयारियां की गई हैं। राम मंदिर में कलश स्थापना के साथ अयोध्या में नवरात्रि उत्सव और रामनवमी मेले की शुरुआत भी हुई। राम नवमी के लिए राम लला को मोर और अन्य वैष्णव प्रतीकों की कढ़ाई वाले रंगीन रेशम और सूती कपड़े पहनाए जाएंगे। राम मंदिर के गर्भगृह में चांदी का कलश स्थापित किया गया है। राम मंदिर 17 अप्रैल को राम नवमी के अवसर पर एक दुर्लभ खगोलीय घटना का भी गवाह बनेगा। मंदिर में आने वाले भक्तों को एक दुर्लभ सालाना कार्यक्रम का गवाह बनने का मौका मिलेगा, जिसमें सूरज की रोशनी को इस तरह गिरने दिया जाएगा कि वह रामलला की नई मूर्ति के माथे पर तिलक लगाएगी। रामनवमी के दिन राममंदिर में इसे लेकर खास तैयारी भी की है। क्या आप भी इस दिन अयोध्या के राममंदिर जाना चाहते हैं। यहां आपको तरीका बता रहे हैं।

बस से जा सकते हैं अयोध्या

अगर आप दिल्ली से सड़क के रास्ते अयोध्या जाना चाहते हैं तो आपको बस के अलावा प्राइवेट टैक्सी भी ले सकते हैं। अयोध्या जानें के लिए दिल्ली के आनंद विहार बस स्टैंड बस ले सकते हैं। आप यूपी रोडवेज की बस ले सकते हैं या वॉल्वो भी बुक कर सकते हैं। यूपी रोडवेज की बस 1359 रुपए में दिल्ली से राम की नगरी अयोध्या पहुंचा देगी।

इसके अलावा Red Bus या पेटीएम के जरिये अयोध्या जानें वाली बस बुक कर सकते हैं। ये बस आपको दिल्ली के कश्मीरी गेट से मिलेगी। इसके लिए आपको एक सीट के 1,800 से 2000 रुपये चुकाने होंगे। ये बस रात को 9 से 10 बजे के बीच चलती है सुबह 9-10 बजे अयोध्या पहुंचा देती है।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें