RBI के गवर्नर शक्तिकांत दास ने 6 अप्रैल को एक बड़ा ऐलान किया। उन्होंने UPI का दायरा बढ़ाने के बारे में बताया। उन्होंने कहा कि अब इसके दायरे में बैंकों की तरफ से प्री-सैंक्शंड क्रेडिट लाइन भी आएगी। माना जा रहा है कि केंद्रीय बैंक की इस पहल से इनोवेशन को बढ़ावा मिलेग साथ ही UPI का इस्तेमाल करने वाले लोगों को काफी फायदा होगा। केंद्रीय बैंक के गवर्नर ने पिछले कुछ सालों में UPI का इस्तेमाल बढ़ाने पर काफी जोर दिया है। इसका सीधा फायदा आम लोगों को हुआ है।