Get App

RBI ने UPI के जरिए प्री-सैंक्शंड क्रेडिट लाइन की इजाजत दी, जानिए आपको होगा क्या फायदा

अब ऐसे ग्राहक भी बैंक से क्रेडिट लाइन हासिल कर सकेंगे, जिनके पास क्रेडिट कार्ड नहीं है। इसका फायदा वे UPI के जरिए उठा सकते हैं। RBI गवर्नर शक्तिकांत दास ने 6 अप्रैल को मॉनेटरी पॉलिसी पेश करने के दौरान इसका ऐलान किया

MoneyControl Newsअपडेटेड Apr 06, 2023 पर 1:17 PM
RBI ने UPI के जरिए प्री-सैंक्शंड क्रेडिट लाइन की इजाजत दी, जानिए आपको होगा क्या फायदा
इस सुविधा से बैंकों के ऐसे ग्राहकों को भी UPI के जरिए छोटी अवधि के लोन या पर्सनल लोन मिल सकेगा, जिनके पास क्रेडिट कार्ड नहीं है।

RBI के गवर्नर शक्तिकांत दास ने 6 अप्रैल को एक बड़ा ऐलान किया। उन्होंने UPI का दायरा बढ़ाने के बारे में बताया। उन्होंने कहा कि अब इसके दायरे में बैंकों की तरफ से प्री-सैंक्शंड क्रेडिट लाइन भी आएगी। माना जा रहा है कि केंद्रीय बैंक की इस पहल से इनोवेशन को बढ़ावा मिलेग साथ ही UPI का इस्तेमाल करने वाले लोगों को काफी फायदा होगा। केंद्रीय बैंक के गवर्नर ने पिछले कुछ सालों में UPI का इस्तेमाल बढ़ाने पर काफी जोर दिया है। इसका सीधा फायदा आम लोगों को हुआ है।

शक्तिकांत दास ने क्या कहा?

RBI के गवर्नर ने कहा, "पिछली कुछ पॉलिसीज में हमने UPI से जुड़े कई अहम ऐलान किए हैं। UPI के लगातार बढ़ते इस्तेमाल को देखते हुए समय-समय पर नए प्रोडक्ट्स और फीचर तैयार करने की कोशिश की गई है।" सवाल है कि 6 अप्रैल को RBI गवर्नर के इस ऐलान से आम लोगों को कितना फायदा होगा। दरअसल, केंद्रीय बैंक के इस ऐलान का मतलब है कि ग्राहक अब बैंकों से डिजिटल क्रेडिट लाइन हासिल कर सकेंगे। माना जा रहा है कि RBI इस सुविधा यानी UPI से पेमेंट के लिए एक लोन अकाउंट क्रिएट कर सकता है।

आपको होगा क्या फायदा?

सब समाचार

+ और भी पढ़ें