RBI: अगर आप अकसर ATM से पैसे निकालते हैं, तो यह खबर आपके लिए जरूरी है। अगर आप ATM का बार-बार इस्तेमाल करते हैं तो अलर्ट हो जाएं। 1 मई 2025 से फ्री लिमिट से ज्यादा बार ट्रांजेक्शन करने पर ज्यादा चार्ज देना पड़ेगा। भारतीय रिजर्व बैंक (RBI) ने ATM इंटरचेंज फीस बढ़ाने का फैसला किया है। इससे 1 मई 2025 से ATM से कैश निकालना (cash withdrawal) महंगा हो जाएगा। यह फैसला ATM के बढ़ते ऑपरेशन कॉस्ट को देखते हुए लिया गया है।
