Get App

RBI अब सिप से ट्रेजरी बिल्स में निवेश का मौका देगा, जानिए क्या है इसका मतलब

आरबीआई के गवर्नर संजय मल्होत्रा ने रिटेल डायरेक्ट प्लेटफॉर्म का दायरा बढ़ाने ऐलान किया। इसके तहत केंद्रीय बैंक नए टूल्स पेश करेगा। इसकी मदद से इनवेस्टर्स अपने इनवेस्टमेंट को आसानी से मैनेज कर सकेंगे। साथ ही वे म्यूचुअल फंड्स में जिस तरह सिप से निवेश करते हैं, उसी तरह ट्रेजरी बिल्स में सिप से निवश कर सकेंगे

Edited By: Rakesh Ranjanअपडेटेड Aug 06, 2025 पर 12:26 PM
RBI अब सिप से ट्रेजरी बिल्स में निवेश का मौका देगा, जानिए क्या है इसका मतलब
आरबीआई ने रिटेल डायरेक्ट प्लेटफॉर्म की शुरुआत 2021 में की थी।

आरबीआई ने 6 अगस्त को मॉनेटरी पॉलिसी में रिटेल इनवेस्टर्स के लिए एक बड़ा ऐलान किया। उसने कहा कि केंद्रीय बैंक अपने रिटेल डायरेक्ट प्लेटफॉर्म का दायरा बढ़ाएगा। इससे रिटेल इनवेस्टर्स सिप के जरिए ट्रेजरी बिल्स (टी-बिल्स) में इनवेस्ट कर सकेंगे। इसका मकसद गवर्नमेंट सिक्योरिटीज में रिटेल इनवेस्टर्स के निवेश की प्रक्रिया को आसान बनाना है।

ट्रेजरी बिल्स में म्यूचुअल फंड्स की तरह कर सकेंगे निवेश

RBI के गवर्नर संजय मल्होत्रा ने रिटेल डायरेक्ट प्लेटफॉर्म (Retail Direct Platform) का दायरा बढ़ाने का ऐलान किया। इसके तहत केंद्रीय बैंक नए टूल्स पेश करेगा। इसकी मदद से इनवेस्टर्स अपने इनवेस्टमेंट को आसानी से मैनेज कर सकेंगे। साथ ही वे म्यूचुअल फंड्स में जिस तरह सिप से निवेश करते हैं, उसी तरह ट्रेजरी बिल्स में सिप से निवश कर सकेंगे। एक्सपर्ट्स ने आरबीआई के इस ऐलान का स्वागत किया है।

ट्रेजरी बिल्स का मतलब

सब समाचार

+ और भी पढ़ें