RBL Bank Go Saving Account: आरबीएल बैंक (RBL Bank) ने एक नो-बैलेंस डिजिटल बैंकिंग ऑफरिंग शुरू की है, जिसका नाम गो सेविंग्स अकाउंट (Go Saving Account) है। ये अकाउंट सब्सक्रिप्शन बेस्ड है। RBL Bank के इस अकाउंट पर सालाना चार्ज के साथ 7.5 फीसदी की दर से सालाना ब्याज मिलेगा। बैंक के इस सेविंग अकाउंट के साथ एक प्रीमियम डेबिट कार्ड फेमस ब्रांडों के 1,500 रुपये के वाउचर, साइबर इंश्योरेंस, 1 करोड़ रुपये तक का एक्सीडेंट इंश्योरेंस आदि मिलेगा साथ ही फ्री सिबिल स्कोर रिपोर्ट और प्रीमियम बैंकिंग सर्विस मिलेगी।