JioAirFiber रिलायंस जियो की नई वायरलेस इंटरनेट सर्विस है जिसे हाल ही में भारत में लॉन्च किया गया है। इसे घरेलू एंटरटेनमेंट, स्मार्ट होम सर्विस और हाई-स्पीड ब्रॉडबैंड की जरूरतों को पूरा करने के लिए डिजाइन किया गया है। JioAirFiber शुरू में आठ शहरों में लॉन्च होगा जिसमें अहमदाबाद, बेंगलुरु, चेन्नई, दिल्ली, हैदराबाद, कोलकाता, मुंबई और पुणे शामिल हैं। इसके तहत पूरे भारत में हाई-स्पीड इंटरनेट कनेक्टिविटी देने का लक्ष्य रखा गया है।