Get App

Jio: चाहिए रिलायंस जियो का पुराने रेट में सस्ता प्लान, तो अभी करें रिचार्ज, वरना 5 दिन बाद होगा भारी नुकसान

Reliance Jio Plans Price Hike: जियो ने अपने ग्राहकों को बड़ा झटका दिया है। जियो ने अपने प्रीपेड, टॉपअप और पोस्टपेड प्लान महंगे कर दिये हैं। जियो ने अपने 19 प्लान के टैरिफ बढ़ाए हैं, जिनमें 17 प्रीपेड प्लान और दो पोस्टपेड प्लान हैं। इसके अलावा सभी डेटा टॉपअप प्लान के रेट भी बढ़ा दिये हैं। जियो ने अपने सभी मंथली, तीन महीने और सालाना प्लान के रेट बढ़ा दिये हैं

MoneyControl Newsअपडेटेड Jun 27, 2024 पर 8:08 PM
Jio: चाहिए रिलायंस जियो का पुराने रेट में सस्ता प्लान, तो अभी करें रिचार्ज, वरना 5 दिन बाद होगा भारी नुकसान
Reliance Jio Plans Price Hike: ग्राहकों के पास कम रेट में रिचार्ज कराने के लिए 5 दिन का समय है।

Reliance Jio Plans Price Hike: जियो ने अपने ग्राहकों को बड़ा झटका दिया है। जियो ने अपने प्रीपेड, टॉपअप और पोस्टपेड प्लान महंगे कर दिये हैं। जियो ने अपने 19 प्लान के टैरिफ बढ़ाए हैं, जिनमें 17 प्रीपेड प्लान और दो पोस्टपेड प्लान हैं। इसके अलावा सभी डेटा टॉपअप प्लान के रेट भी बढ़ा दिये हैं। जियो ने अपने सभी मंथली, तीन महीने और सालाना प्लान के रेट बढ़ा दिये हैं। जियो का सबसे सस्ता प्रीपेड प्लान 155 रुपये का था जिसका दाम बढ़ाकर 189 रुपये कर दिया है। ये नए रेट 3 जुलाई 2024 से लागू होंगे। यानी, ग्राहकों के पास कम रेट में रिचार्ज कराने के लिए 5 दिन का समय है।

3 जुलाई से लागू होंगे नए जियो के नए रेट (Reliance jio tariff plan Hike)

रिलायंस जियो ने हाल ही में टैरिफ बढ़ोतरी की घोषणा की है। जियो का सबसे सस्ता प्लान 155 रुपये की जगह 189 रुपये में मिलेगा। जियो ने प्लान में 22% की बढ़ोतरी है। ये नए रेट 3 जुलाई 2024 से महंगे हो जाएंगे। इसका मतलब है कि जियो ग्राहकों के पास सस्ते में पुराने रेट में रिचार्ज करने के लिए 5 दिन का समय है।

ये है जियो के पुराने और नए रेट की (Reliance Jio Plan Old-New Rate List)

सब समाचार

+ और भी पढ़ें