Get App

Relocation for job: जॉब के लिए नए शहर में रिलोकेट हो रहे हैं? इन 6 बातों का रखें खास ध्यान

Tips for relocation for job: अगर आप नई कंपनी में नौकरी करने के लिए दूसरे शहर शिफ्ट हो रहे हैं तो इसमें काफी खर्च आएगा। अगर आप पहले से कुछ बातों का ध्यान रखते हैं तो आपको काफी आसानी होगी।

MoneyControl Newsअपडेटेड Feb 19, 2024 पर 3:43 PM
Relocation for job: जॉब के लिए नए शहर में रिलोकेट हो रहे हैं? इन 6 बातों का रखें खास ध्यान
अगर आपने जॉब के लिए नए शहर में रिलोकेट किया है तो आपको तुरंत घर खरीदने के बारे में नहीं सोचना चाहिए।

जय कोठारी पुणे में एक स्टार्टअप के एंप्लॉयी थे। फरवरी 2023 में उनकी नौकरी चली गई। वह अपने माता-पिता के साथ रहते थे। अगस्त में वह बेंगलुरु चले गए। अक्टूबर में उन्हें एक नौकरी मिली। लेकिन, इससे पहले बेंगलुरु में नौकरी नहीं होने से उनकी काफी सेविंग्स खर्च हो गई। वह बताते हैं कि उन्हें अचानक नौकरी जाने की आशंका नहीं थी। उनका कहना है कि दूसरे शहर में सेटल होना आसान नहीं है। वह खासकर उन लोगों को इस बारे में सावधान करना चाहते हैं जो दूसरे शहर में शिफ्ट करने का प्लान बना रहे हैं। उन्होंने ऐसे लोगों को छह बातों का ख्याल रखने की सलाह दी है।

अपने बजट का ध्यान रखें

आपको सबसे पहले नए शहर में में रहने, खाने और लोकल कम्यूटिंग कॉस्ट के बारे में सोचना होगा। अगर आपके साथ माता-पिता हैं तो आपको मेडिकल एक्सपेंसेज का भी ध्यान रखना होगा। एंड्रोमेडा सेल्स एंड डिस्ट्रिब्यूशन के डायरेक्टर अरुण राममूर्ति ने कहा कि बच्चे हैं तो आपको उनके एडमिशन और उसकी फीस का भी ध्यान रखना होगा। कोठारी ने एक काम यह अच्छा किया कि अपने परिवार को साथ ले जाने की जगह पहले वह बेंगलुरु अकेले गए। बैंकबाजार डॉट कॉम के सीईओ आदिल शेट्टी ने कहा कि इससे उनका खर्च कंट्रोल में रहा।

यह भी पढ़ें: NPS में एंप्लॉयर के कंट्रिब्यूशन करने पर काफी घट जाएगा आपका टैक्स, जानिए कैसे

सब समाचार

+ और भी पढ़ें