Republic Day 2022: विश्वविद्यालय अनुदान आयोग (यूजीसी) ने छात्रों से 26 जनवरी को गणतंत्र दिवस के अवसर पर 'सूर्य नमस्कार' (Surya Namaskar) का अभ्यास करने का आग्रह किया है। भारत की आजादी के 75 साल पूरे होने के अवसर पर जश्न मनाने के लिए यूजीसी ने देश भर के उच्च शिक्षा संस्थानों को इस सामूहिक कार्यक्रम में भाग लेने के लिए कहा है, जो केंद्र सरकार के 'आजादी का अमृत महोत्सव' (Azadi ka Amrit Mahotsav) का एक हिस्सा है।