Get App

Retirement Planning: रिटायरमेंट के लिए कितना चाहिए फंड, कहां लगाएं पैसा? जानिए एक्सपर्ट से

Retirement Planning: रिटायरमेंट के बाद करीब 25 साल तक बिना सैलरी के जीने के लिए मजबूत फंड जरूरी है। एक्सपर्ट से जानिए कि रिटायरमेंट के लिए कितना फंड बनाना होगा और इसके लिए किन स्कीमों में निवेश किया जा सकता है।

Suneel Kumarअपडेटेड Jul 17, 2025 पर 8:10 PM
Retirement Planning: रिटायरमेंट के लिए कितना चाहिए फंड, कहां लगाएं पैसा? जानिए एक्सपर्ट से
भारत में रिटायरमेंट फंड तैयार करने के कई विकल्प मौजूद हैं।

Retirement Planning: आज की तारीख में युवाओं का हाथ जल्दी पैसा आ रहा है। निवेश के आसान विकल्प भी उपलब्ध हैं। लेकिन, बड़ी संख्या में भारतीय युवा अब भी रिटायरमेंट प्लानिंग को टालते जा रहे हैं। प्राइम वेल्थ फिनसर्व (Prime Wealth Finserv) के को-फाउंडर और एग्जिक्यूटिव डायरेक्टर चक्रवर्ती वी (Chakravarthy V) और चक्रवर्धन कुप्पला (Chakravardhan Kuppala) कहते हैं कि यह लापरवाही आगे चलकर बड़ी फाइनेंशियल परेशानी का कारण बन सकती है।

चक्रवर्ती का कहना है, "अगर आप 60 की उम्र में रिटायर होते हैं और 85 तक जीते हैं, तो 25 साल बिना सैलरी के गुजारने होंगे। सवाल ये नहीं है कि आप कितने साल जिएंगे, बल्कि ये है कि आपका पैसा कितने साल चलेगा।"

बढ़ती उम्र और खर्च

दोनों एक्सपर्ट के मुताबिक, रिटायरमेंट को लोग दूर का लक्ष्य मानकर पहले घर, बच्चों की पढ़ाई या दूसरे खर्चों को प्राथमिकता देते हैं। लेकिन शहरी भारत में जीवन प्रत्याशा (life expectancy) बढ़ रही है और संयुक्त परिवार जैसी पारंपरिक सपोर्ट सिस्टम अब पहले जैसे भरोसेमंद नहीं रहे।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें